आसनसोल जिला अस्पताल ने विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को किया सम्मानित

आसनसोल जिला अस्पताल और मल्टी सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल में शनिवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गुणवत्ता प्रमाणन कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सीएमओएच मोहम्मद एस. युनूस, अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, सहायक अधीक्षक डॉ कोकन राय, भास्कर कुमारोआदि उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:35 PM

आसनसोल.

आसनसोल जिला अस्पताल और मल्टी सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल में शनिवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गुणवत्ता प्रमाणन कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सीएमओएच मोहम्मद एस. युनूस, अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास, सहायक अधीक्षक डॉ कोकन राय, भास्कर कुमारोआदि उपस्थित थे. अधीक्षक दास ने बताया कि गुणवत्ता प्रमाणन कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को मान्यता देना तथा समुदाय में सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार करना है. पूर्व-निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस) के तहत प्रमाणन प्रदान किया जाता है. प्रमाणित सुविधाओं को उनके अच्छे काम की मान्यता के रूप में वित्तीय प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version