भारी बारिश में ढह गया घर

बाल-बाल बचे घर में रहने वाले

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 1:25 AM
an image

जामुड़िया. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एक घगर ढह गया. हादसे में घर के लोग बाल-बाल बच गये. इस घटना के कारण इनके आसपास रहने वाले सभी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. घटना जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच स्थित एबी पिट इलाके के ताली धौड़ा में हुई. स्थानीय निवासी टीमा दास का घर भारी बारिश में गिर गया. घर गिरने के कारण वे दूसरों के घरों में अभी रहने को मजबूर हैं. घटना का जायजा लेने के लिए मौके पर वार्ड के अध्यक्ष सुभाष पाल सहित स्थानीय टीएमसी नेता उमेश यादव एवं अमर मंडल पहुंचे. टीमा दास ने बताया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर हैं. दोपहर को वह और उनकी दो लड़की इसी घर में थीं. तभी एक बकरी घर में घुसी थी. उसे अपने घर से बाहर निकालने के लिए जब वह बाहर निकलीं तो उनके साथ उनकी लड़कियां भी निकल गयीं. तभी कुछ मिनट बाद घर ढह गया. ईश्वर की महिमा से वे लोग तो बाल बाल बच गये लेकिन घर में रखी खाना बनाने की सामग्री नष्ट हो गयी. साथ ही साथ घर में रखा चौकी, पंखा एवं कपड़े सभी दब गये हैं. वह दूसरे के घर में अपने बच्चों के साथ रह रही हैं लेकिन दूसरे के घर में कितने दिनों तक रहेंगे. अगर उनके रहने की व्यवस्था एक निश्चित जगह पर हो जाये तो बहुत ही अच्छा होगा. वार्ड के अध्यक्ष सुभाष पाल ने बताया कि ये सभी घर बहुत ही पुराने हैं. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यह घर गिर गया. घर में रखी सामग्री नष्ट हो गयी है. लेकिन इस घर में रह रहे लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल जिनका घर ढह गया है उनके लिए दूसरी जगह पर रहने की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version