बर्नपुर. हीरापुर थाना क्षेत्र के रहमतनगर नयी बस्ती निवासी गृहिणी रूबीना खातून (23) की आग में झुलस जाने से मौत हो गयी. आग उसके ससुराल में लगी थी. मृतक रूबीना खातून के शव का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रविवार दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार के बांका जिले की रहने वाली रूबीना खातून की शादी डेढ़ साल पहले बर्नपुर के रहमतनगर में हुई थी. शनिवार की दोपहर वह रहमतनगर स्थित अपने ससुराल में आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी. ससुरालवालों ने आग बुझाया लेकिन इस घटना में उसका करीब 90 फीसदी शरीर जल चुका था. परिजन जली हुई हालत में उसे आसनसोल जिला अस्पताल ले आये. आपातकालीन विभाग के डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि चूल्हे से रूबीना खातून के शरीर में आग लग गयी. हालांकि पोस्टमार्टम के पूर्व मृतक के मायके के लोगों ने रूबीना की अस्वाभाविक मौत को लेकर संदेह जताया था.
लेकिन पुलिस के मुताबिक मायके वालों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है