शादी के 10 महीने बाद ही विवाहिता की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप
मोहम्मद सालिक हुसैन के साथ ज्योति हाड़ी का प्यार नहीं निभ पाया. 10 माह में ही ज्योति की मौत हो गयी. दोनों ने 2023 में 11 दिसंबर को शादी की थी. शादी के बाद से ही सालिक के घर में ज्योति को प्रताड़ित किये जाने का आरोप है.
आसनसोल.
मोहम्मद सालिक हुसैन के साथ ज्योति हाड़ी का प्यार नहीं निभ पाया. 10 माह में ही ज्योति की मौत हो गयी. दोनों ने 2023 में 11 दिसंबर को शादी की थी. शादी के बाद से ही सालिक के घर में ज्योति को प्रताड़ित किये जाने का आरोप है. वह रेलपार आजाद बस्ती से निकलकर अपने पति के साथ हीरापुर थाना क्षेत्र के गुरुनानक पल्ली इस्माइल इलाके के रहने लगी. लेकिन यहां उसकी मौत उसका इंतजार कर रही थी. 16 अक्तूबर की रात को घर में उसकी मौत हो गयी. सालिक ने ज्योति के घरवालों को बताया कि ज्योति ने आत्महत्या कर ली है. उसके घरवाले आये और बेटी की शव को देखने के बाद उनलोगों ने इसे हत्या करार दिया. ज्योति की मां कृति हाड़ी ने बेटी की हत्या को लेकर शनिवार शाम को हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उन्होंने अपने दामाद मोहम्मद सालिक को आरोपी बनाया है. उनकी शिकायत के आधार पर कांड संख्या 301/24 में बीएनएस की धारा 85/80/103(1)/61(2) के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. गौरतलब है कि मधुपुर (झारखंड) इलाके के निवासी कैलाश हाड़ी की बेटी ज्योति आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में आसनसोल बसस्टैंड के निकट रेलवे कॉलोनी में अपनी मौसी के साथ रहती थी. यहीं पर उसे आसनसोल रेलपार आजाद बस्ती इलाके के निवासी मोहम्मद अफ्तार हुसैन के बेटे मोहम्मद सालिक से प्यार हो गया. सालिक पेशे से एक गाड़ी चालक है. बेटी के प्यार के आगे हाड़ी परिवार लाचार हो गया और बेटी की बात मान ली. गत वर्ष 11 दिसंबर को दोनों परिवारों की रजामंदी से कोर्ट में शादी हुई. ज्योति की मां कृति हाड़ी ने अपनी शिकायत के कहा है कि शादी के बाद से ही सालिक और उसके परिवार के सदस्य उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. उनकी बेटी उनके पास चली आयी. फिर समझौता हुआ और ज्योति अपने पति के साथ ससुराल छोड़कर आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में एक किराये के मकान में रहने लगी. यहां से वह एक माह पहले ही हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चार नंबर रोड, गुरुनानक पल्ली इस्माइल इलाके में किराये के एक घर में आयी. 16 अक्तूबर की रात को सालिक ने फोन किया कि ज्योति ने आत्महत्या कर ली है. श्रीमती हाड़ी ने आरोप लगाया है कि सालिक और उसके परिवार के सदस्यों ने आपराधिक साजिश रची और उनकी बेटी को शारीरिक व मानसिक रूप से यातना देकर मार डाला है. आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है