पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस ने केस में उपयोग किये गये चाकू को भी बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:33 PM

रूपनारायणपुर. पत्नी की हत्या के आरोप में उसके पति तरुण सोरेन को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. वहां जमानत अर्जी खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उसके ससुर सालानपुर प्रखंड के अलकुशा गांव के निवासी बबलू मरांडी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने केस में उपयोग किये गये चाकू को भी बरामद कर लिया है. बबलू मरांडी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी मिलन की शादी वर्ष 2015 में हुई थी. उसके एक साल बाद से ही बेटी पर ससुराल में शारीरिक व मानसिक जुल्म ढाया जाने लगा. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर अनेकों बार बैठक करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. 15 जनवरी को उनकी बेटी को आरोपी तरुण ने गुस्से में आकर कथित तौर पर चाकू घोंप दिया. शोर मचने पर आरोपी वहां से भाग गया. रक्तरंजित मिलन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version