22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा अवैध कोयला तस्करी,छह माह में पांच सौ टन अवैध कोयला जब्त

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह ईंट की आड़ में अवैध रूप से कोयला तस्करी मामले में छापामारी अभियान चलाकर एक ट्रक भर्ती कोयला जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक में मौजूद कुल 15 टन कोयला जब्त किया है. वहीं ट्रक को भी जब्त कर थाना ले गई.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह ईंट की आड़ में अवैध रूप से कोयला तस्करी मामले में छापामारी अभियान चलाकर एक ट्रक भर्ती कोयला जब्त किया है. पुलिस अभियान के दौरान ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक में मौजूद कुल 15 टन कोयला जब्त किया है. वहीं ट्रक को भी जब्त कर थाना ले गई. पुलिस का कहना है की ईंट की आड़ में कोयला की अवैध तस्करी की जा रही थी. तभी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है की यह कोयला कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसकी जांच की जा रही है.

Also Read: केंद्रों पर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 5 साल बाद 11 दिसंबर से होने जा रही टेट परीक्षा
कोयले की तस्करी का पुलिस ने किया भंडाफोड़

बीरभूम जिले में कोयले की तस्करी विभिन्न सामानों की आड़ में पहली बार नहीं हो रही है इससे पहले भी पानी के बोतलों की आड़ में ,बालू की आड़ में ,अन्य सामानों की आड़ में कोयले की तस्करी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है और कई सौ टन कोयला जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध कोयला का कारोबार और तस्करी को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके नए नए प्रयोग कर कोयला माफिया कोयले की अवैध तस्करी कर रहे हैं. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि ज्यादातर कोयला झारखंड से बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं.

छापेमारी अभियान चलाकर कई टन कोयला किया गया जब्त 

बताया जाता है की गत 13 नवंबर को ही जिले के कांकड़ तला में पुलिस ने एक घर पर छापेमारी अभियान चलाकर करीब आठ टन अवैध कोयला समेत घर के मालिक सागर मंडल को गिरफ्तार किया था. वहीं 12 नवंबर को भी जिले के सदाईपुर थाना पुलिस ने हाजरापुर के पास अभियान चलाकर छह मोटर साइकिल से 35 क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया था. 29 सितंबर को जिले के ही खैराशोल थाना के दहल ग्राम में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 70 टन अवैध कोयला जब्त किया था. इस घटना में अवैध कोयला कारोबारी नूरुद्दीन शेख फरार हो गया था. 7 सितंबर को जिले के ही दुबराजपुर थाना पुलिस ने हाट गोपालपुर ग्राम स्थित एक के मकान से अवैध 50 टन कोयला जब्त किया था. इस घटना में भी मकान मालिक सद्दाम खान भाग गया था. 29 अगस्त को जिले के ही दुबराजपुर पुलिस ने दर्बेश मोड़ पर छापामारी अभियान चलाकर पानी की बोतल की आड़ में लेकर जा रहे चार ट्रक करीब बीस लाख रूपयो का अवैध कोयला जब्त किया था. 26 अगस्त को खैराशोल पुलिस ने एक अवैध कोयला लदा डंपर समेत उसके चालक को गिरफ्तार किया था.

Also Read: West Bengal: अनुब्रत को नहीं मिली जमानत, 9 दिसंबर तक रहेंगे जेल हिरासत में
अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की चल रही है तैयारी 

26 जुलाई को जिले के दुबराजपुर थाना पुलिस ने ढलाई पाटा की आड़ में मिनी ट्रक से अवैध कोयला जब्त किया था.14 मई को जिले के रामपुरहाट थाना पुलिस ने बालू की आड़ में अवैध कोयला लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया था. बालू के नीचे दोनों ट्रैक्टरों में अवैध कोयला छिपाकर ले जाया जा रहा था.पांच मई को दुबराजपुर पुलिस ने पानी की बोतल की आड़ में वाहन भर्ती कोयला जब्त किया था. इस मामले में पांच टन कोयला जब्त किया गया था. जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी का कहना है की जिले में अवैध कोयला के कारोबार और कारोबारियों के खिलाफ धर पकड़ चलेगा.

Also Read: West Bengal : विधानसभा में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे शुभेंदु, ममता ने भाई कह किया सम्बोधित

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें