14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2024 में कमर्शियल विभाग ने कमाये पांच हजार 732 करोड़ रुपये

आसनसोल रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने 2024 में 2023 की तुलना में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 2023 में जनवरी से दिसंबर तक 4835.05 करोड़ रुपये की आय हुई. वहीं 2024 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 5732.86 करोड़ रुपये की कुल आय हुई. 2023 की तुलना में 2024 में 18.5% अधिक आय हुई है.

आसनसोल.

आसनसोल रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने 2024 में 2023 की तुलना में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 2023 में जनवरी से दिसंबर तक 4835.05 करोड़ रुपये की आय हुई. वहीं 2024 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 5732.86 करोड़ रुपये की कुल आय हुई. 2023 की तुलना में 2024 में 18.5% अधिक आय हुई है. यानी अतिरिक्त करीब 900 करोड़ रुपये की आय हुई.

आसनसोल रेल मंडल में 2023 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक कुल 59 लाख यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकट पर यात्रा की. जिससे आसनसोल रेल मंडल को रिजर्वेशन टिकट से 345 करोड़ रुपये की कमाई हुई. दूसरी ओर 2024 में आसनसोल मंडल में 62 लाख यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकट से यात्रा की. जिसमें 368 करोड़ रुपये की आय हुई. जनरल टिकट पर 2023 जनवरी से लेकर दिसंबर तक पूरे आसनसोल मंडल में चार करोड़ 10 लाख यात्रियों ने यात्रा की. जिससे 168 करोड़ 96 लाख की आय हुई. 2024 में जनवरी से दिसंबर तक 4 करोड़ 55 लाख यात्रियों ने जनरल टिकट पर यात्रा की. जिससे 175 करोड़ 17 लाख रुपये की आय हुई. यानी 2023 में यात्रियों से 507.75 करोड़ रुपये की आय हुई. जबकि 2024 में 546.38 करोड़ रुपये की आय हुई. यह 2023 की तुलना में 7.61 फीसदी अधिक है.

माल ढुलाई से से रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई होती है. 2023 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 4257.28 करोड़ रुपये की कमाई हुई. जबकि 2024 में 5093.10 करोड़ रुपये हुई. यानी एक वर्ष में माल ढुलाई में अतिरिक्त 800 करोड़ रुपये की आय हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें