बंगाल : इंडियन ऑयल का डीजल पाइपलाइन फटा, लूटने उमड़े लोग

पश्चिम बंगाल जिले के कांकसा थाना के पानागढ़ ग्राम स्थित पठानपाड़ा कब्रिस्तान के पानागढ़ बाइपास के पास मिट्टी के नीचे बिछाये गये पाइपलाइन के फटने डीजल बहने लगा. पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल डीजल की सप्लाई बंद कर दी गयी है .

By Shinki Singh | December 20, 2022 5:40 PM

पश्चिम बंगाल जिले के कांकसा थाना के पानागढ़ ग्राम स्थित पठानपाड़ा कब्रिस्तान के पानागढ़ बाइपास के पास मिट्टी के नीचे बिछाये गये पाइपलाइन के फटने डीजल बहने लगा. डीजल को लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बाल्टी, ड्रम लेकर डीजल लेने के लिए पहुंच गये. हर कोई अधिक से अधिक डीजल जमा कर लेना चाहता है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई है.

बंगाल : इंडियन ऑयल का डीजल पाइपलाइन फटा, लूटने उमड़े लोग 4
Also Read: बंगाल : दुआरे सरकार योजना को केंद्र से मिला अवार्ड, 7 जनवरी को प्रदान करेंगी राष्ट्रपति तकरीबन 12 हजार लीटर डीजल हुआ बर्बाद

घटना की सूचना मिलते ही कांकसा के एसीपी सुमन कुमार जायसवाल, कांकसा थाना के आइसी संदीप चटराज के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा. दमकल विभाग का एक इंजन भी वहां पहुंच गया. पुलिस ने इलाके को घेर दिया. वहां पुलिस की तैनाती की गयी, ताकि कोई भी डीजल लेकर नहीं जा सके. जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब यह घटना हुई. एसीपी श्री जायसवाल ने कहा कि इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

बंगाल : इंडियन ऑयल का डीजल पाइपलाइन फटा, लूटने उमड़े लोग 5
Also Read: गंगासागर मेला : मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा,समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की बैठक कल मरम्मत कार्य शुरू

पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंचे इंडियन ऑयल के जनरल मैनेजर ( मेंटेनेंस ) जयदेव मन्ना ने मीडिया को बताया कि घटना कैसे हुई जांच की जा रही है. पाइपलाइन का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल डीजल की सप्लाई बंद कर दी गयी है .उन्होंने बताया कि यह पाइपलाइन हल्दिया से राजबांध इंडियन ऑयल तक लाया गया है. इसके माध्यम से डीजल की सप्लाई की जा रही थी. उन्होंने बताया कि करीब 12 हजार लीटर डीजल बर्बाद हुआ है. जल्द ही मरम्मत का कार्य पूरा कर सप्लाई शुरू कर दी जायेगी.

बंगाल : इंडियन ऑयल का डीजल पाइपलाइन फटा, लूटने उमड़े लोग 6
Also Read: West Bengal News : भाजपा विधायक ने गायों से लदी वाहन को रोका, 4 तस्कर हुए गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Next Article

Exit mobile version