14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएनटीटीयूसी ने बंद के विरोध में निकाली रैली

भाजपा के बुधवार के बंगाल बंद के विरोध में तृणमूल के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के नेता राजू आहलूवालिया के नेतृत्व में सिटी बस स्टैंड से रैली निकाली गयी.

आसनसोल.

भाजपा के बुधवार के बंगाल बंद के विरोध में तृणमूल के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के नेता राजू आहलूवालिया के नेतृत्व में सिटी बस स्टैंड से रैली निकाली गयी. श्री आहलूवालिया ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि सब कुछ सामान्य रहेगा और किसी को भी जबरदस्ती बंद में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. इसे लेकर बुधवार सुबह से ही आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी कार्यकर्ता सक्रिय दिखे.

संगठन के कार्यकर्ता सिटी बस स्टैंड के सामने से निकले और उन्होंने बाजार इलाके में घूम-घूम कर दुकानदारों से दुकानें खोलने की अपील की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल में हड़ताल के लिए कोई जगह नहीं है. आज भी किसी को भी जबरदस्ती हड़ताल में शामिल होने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने साफ कहा कि भाजपा एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर राजनीति कर रही है और इसी के परिणामस्वरूप बंद का आह्वान किया गया है. जिसे तृणमूल कभी समर्थन नहीं करेगी और न ही प्रदेश की जनता का ही इसे समर्थन प्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें