स्वतंत्रता दिवस से पहले आसनसोल रेलवे स्टेशन में चला जांच अभियान

आरपीएफ और जीआरपी की जॉइंट टीम और डॉग स्क्वॉड का जांच अभियान कड़ी सुरक्षा के लिऐ डॉग्स और मेटल डिटेक्टर का उपयोग हो रहा है.

By Satyam Choubey | August 11, 2024 6:53 PM
an image

आसनसोल मंडल रेल स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की जॉइंट टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम के द्वारा मिलकर पूरे स्टेशन में यात्रियों के सूटकेस की जांच की जा रही है. आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे आसनसोल मंडल के कुछ-कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों को सतर्क कर दिया गया है और सुरक्षा की व्यवस्था को और भी कड़ी निगरानी से करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read : झारखंड में मंईयां योजना बैक फायर होगी, ऐसी योजना देखनी हो, तो असम आइये, खास बातचीत में बोले हिमंता विश्वा सरमा

कड़ी सुरक्षा के लिऐ डॉग्स और मेटल डिटेक्टर का हो रहा उपयोग

स्वतंत्रता दिवस को लेकर आसनसोल रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और सहयोगी टीमों ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान आसनसोल स्टेशन में रुकने वाली यूपी-बिहार की सभी ट्रेनों की जांच की गई. यात्रियों के सूटकेस की जांच की गई. आरपीएफ को जिन महिला यात्रियों पर भी संदेह हुआ उनकी जांच के लिए महिला आरपीएफ की मदद ली गई. जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई. स्टेशन के पार्सल ऑफिस में बड़े-बड़े पार्सलों की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया गया. स्टेशन के बाह टैक्सी स्टैंड, मोटरसाइकिल स्टैंड की भी जांच की गई. आयुक्त राहुल राज ने बताया कि रेलवे ट्रैक की भी जांच डॉग स्क्वाड के माध्यम से की गई. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले इस तरह की जांच होती है क्योंकि असामाजिक तत्व ऐसे मौकों पर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं.

Exit mobile version