इस्को की क्रिकेट टीम ने जीता सेल क्रिकेट चैंपियनशिप

बीते 26 से 30 नवंबर तक बोकारो में आयोजित सेल क्रिकेट चैंपियनशिप (2024-25) में इस्को स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम विजेता बनी. चैंपियनशिप में सेल इकाइयों की आठ टीमें, राउरकेला, भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, वीआइएसएल भद्रावती, सेल कॉर्पोरेट ऑफिस (नयी दिल्ली) और एसआरयू (सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट) ने भाग लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:49 PM
an image

बर्नपुर.

बीते 26 से 30 नवंबर तक बोकारो में आयोजित सेल क्रिकेट चैंपियनशिप (2024-25) में इस्को स्टील प्लांट की क्रिकेट टीम विजेता बनी. चैंपियनशिप में सेल इकाइयों की आठ टीमें, राउरकेला, भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, वीआइएसएल भद्रावती, सेल कॉर्पोरेट ऑफिस (नयी दिल्ली) और एसआरयू (सेल रिफ्रैक्टरी यूनिट) ने भाग लिया था. फ़ाइनल मैच में आइएसपी की टीम ने राउरकेला स्टील प्लांट टीम को नौ रनों से हराया. पहले खेलते हुए राउरकेला ने 20 ओवर में बनाए गए 133/5 के जवाब में आइएसपी की टीम ने 19.5 ओवर में 142/10 रन बनाए. इस्को के राजेश पटेल मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे. इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में आइएसपी की टीम ने बोकारो की टीम को और दूसरे सेमीफाइनल मैच में राउरकेला की टीम ने भिलाई की टीम को चार-चार विकेटों से क्रमश: हराया था. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते इस्को स्टील प्लांट के राजेश पटेल को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version