बर्नपुर.
इस्को इस्पात संयंत्र (आईएसपी) बर्नपुर के सीएसआर पहल के तहत गैरसरकारी संस्था दीपानिता सब पेयेछिर आसर के सहयोग से बर्नपुर में हीरापुर थाना परिसर में छह दिवसीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया. इसका आइएसपी बर्नपुर के कार्यकारी निदेशक-मानव संसाधन उपेंद्र पाल सिंह ने उद्घाटन किया. बच्चों से शिविर में पूरे मनोयोग से शारीरिक प्रशिक्षण लेने की अपील की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सीजीएम (यूटिलिटी) विजेंद्र वीर ने संतोष जताते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, सबल व अनुशासित बनने में मदद मिलती है. प्रशिक्षण शिविर में आसपास के परिधीय गांवों के करीब 22 विद्यालयों के 500 ज्यादा स्कूली बच्चों ने सोत्साह भाग लिया. योग, खो-खो व जिम्नास्टिक्स जैसे खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर के उद्घाटन समारोह में आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल भी मौजूद रहीं. आइएसपी बर्नपुर से सीजीएम (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) बिनोद कुमार, जीएम इंचार्ज सब्यसाची दत्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) दिनेश कुमार मौजूद थे. प्रशिक्षण शिविर का समापन 29 दिसंबर को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है