अंडाल.
अंडाल ब्लॉक अंचल के खांद्रा ग्राम पंचायत के अधीन सिदुली एमपीआइ स्कूल प्रांगण में नल जल परियोजना के विस्तार के लिए नारियल तोड़ कर भूमि पूजन किया गया. मौके पर पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष सपन हाजरा, खांंद्रा ग्राम पंचायत की प्रधान अपर्णा बाद्यकर, पूर्व उप-प्रधान गणेश बाद्यकर, शुभाशीष सिन्हा व शिवाशीष राय, ननकी मिश्रा, कंपनी के अभिजित मंडल और अन्य नेता व समर्थक मौजूद रहे, सपन हाजरा ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता के लिए घर-घर जल सप्लाई की योजना बनायी है. इसके तहत खांद्रा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पांच कुएं बनाये जायेंगे. कुओं में ट्यूबवेल व सबमर्सिबल पंप लगा कर पानी को खांद्रा ग्राम पंचायत क्षेत्र के हर घर तक पहुंचाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है