पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के बाबुनाड़ा में मौजूद एक आवासीय बहुमंजिली इमारत में तीन बंद फ्लैटों में चोरी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मंगलवार सुबह मामले की जांच में जुट गयी है. मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत की सारी रिकार्डिंग कैद हो गयी है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूजा के दौरान इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. सोमवार रात को चोरों ने बाबूनाड़ा के तीन फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर कैद हुए हैं. गौरतलब है कि मोचीपाड़ा से बाबूनाड़ा जाने वाले रास्ते में स्थित बहुमंजिला आवास के ई-ब्लॉक की तीसरी मंजिल, सातवीं मंजिल और आठवीं मंजिल में स्थित बंद पड़े फ्लैटों का ताला तोड़कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों के एक समूह ने आलमारी तोड़कर गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिये. सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि रात करीब 2:30 बजे तीन बदमाश आवास में दाखिल हुए थे. उनके चेहरे कपड़ों से ढंके हुए थे. सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें स्पष्ट कैद हुई हैं. सुबह घटना की जानकारी होते ही पूरे आवास में सनसनी फैल गयी. सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद निवासी घटना से हतप्रभ हैं. ई ब्लॉक में शुभेंदु पोद्दार, सुजय कुंडू और अनिक राय के फ्लैटों में चोरी होने की खबर है.अनिक ने बताया कि सोमवार दोपहर वह फ्लैट में ताला लगाकर कंट्री हाउस मेजिया चले गये थे. सुबह फोन पर घटना की जानकारी मिलने पर वह तुरंत आ गये. उन्होंने बताया कि नकदी, आभूषण सब चोरी हो गये. उन्होंने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये हैं. यह भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चोरों को उन फ्लैटों की जानकारी कैसे मिली कि वे बंद थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देख बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है