दूसरे दिन भी बांदवान के जंगलों में आजाद घूम रही जमुना

उन्होंने बताया कि ओड़िशा से झारखंड एवं राज्य के झाड़ग्राम होते हुए बाघिन जमुना का ठिकाना अभी रायका का जंगल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:58 AM

पुरुलिया. दो दिन बीतने के बाद भी जिला वन विभाग के कर्मचारी बाघिन जमुना को पकड़ नहीं पाये हैं. बांदवान इलाके के रायका पहाड़ के जंगलों में बाघिन अब भी घूम रही है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत बनर्जी ने रायका के जंगलों में जाकर खोजबीन का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि ओड़िशा से झारखंड एवं राज्य के झाड़ग्राम होते हुए बाघिन जमुना का ठिकाना अभी रायका का जंगल है. वन विभाग के सहयोग को जिला पुलिस तत्पर है. आसपास के गांव के लोगों को भी पुलिस सचेत कर रही है. जिला वन विभाग के अधिकारी अनजान गुप्ता ने कहा कि बाघिन को पिंजरे में कैद करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. ओड़िशा के वन विभाग से लेकर पुरुलिया वन विभाग, झारखंड वन विभाग एवं सुंदरवन से आये हुए वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार बाघिन का लोकेशन ट्रैक कर रहे हैं, पर अब तक वो शिकंजे में नहीं आयी है. जंगल में उसे पकड़ने के लिए चारे के रूप में मेमना भी रखा गया है, पिंजरे भी तैयार हैं, पर अब तक जमुना वनकर्मियों की पकड़ से दूर है. रेडियो कॉलर आइडी से पता चला है कि बाघिन इस क्षेत्र में कई बार देखी गयी है, पर उसने मेमने का शिकार नहीं किया है, जिससे उसे पकड़ा नहीं जा सका है. उसे बेहोश करने का इंजेक्शन भी तैयार है, पर अभी उसे काफी कोशिशों के बावजूद पकड़ा नहीं जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version