West Bengal: पानागढ़ में छठ पूजा के लिए जेसीबी से घाट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर पानागढ़ बाजार रेलवे स्टेशन के पास स्थित तालाब के चारों ओर जेसीबी मशीन लगाकर घाट निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है .साफ- सफाई के साथ-साथ तालाब पर अस्थाई रूप से छठ व्रतियों के बैठने के लिए घाट निर्माण का कार्य चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 4:10 PM
an image

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर पानागढ़ बाजार रेलवे स्टेशन के पास स्थित तालाब के चारों ओर जेसीबी मशीन लगाकर घाट निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है . हिंदी सांस्कृतिक परिषद द्वारा पानागढ़ छठ घाट पूजा के आयोजन को लेकर साफ- सफाई के साथ-साथ तालाब पर अस्थाई रूप से छठ व्रतियों के बैठने व सूप तथा डाला रखने के लिए उपयुक्त रूप से घाट निर्माण का कार्य चल रहा है. कमेटी के लोगों ने बताया कि पानागढ़ बाजार के रेलवे स्टेशन तालाब पर सबसे ज्यादा छठव्रतियों की भीड़ एकत्रित होती है . करीब 100 साल से यहां पर छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है.

Also Read: ईडी ने माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल को 2 नवबंर को फिर किया तलब, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर पूछताछ
घाटों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी 

हर वर्ष चंद्र कांत निराला पुस्तकालय क्लब के तहत हिंदी सांस्कृतिक परिषद छठ पूजा का समस्त आयोजन का कार्यभार देखती है. इस वर्ष छठ घाट के आस-पास उग आए झाड़ियों तथा घाटोंं के अस्थाई निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. स्थानीय कांकसा ग्राम पंचायत की ओर से भी मजदूरों को लगाया गया है. यह मजदूर घाटों की साफ-सफाई का कार्यभार देख रहे हैं. छठ घाट पर ही विशाल मंडप का निर्माण कार्य भी चल रहा है. जिसमें भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. आयोजन कमेटी के लोगों का मानना है कि इस वर्ष कोरोना महामारी खत्म होने के कारण भीड़ काफी बढ़ेगी ,हालांकि प्रशासन भीड़ के कंट्रोल हेतु हर दृष्टिकोण से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर रही है .

Also Read: पश्चिम बंगाल: WhatsApp हेल्पलाइन नंबर के भरोसे अपराध पर अंकुश लगायेगी बैरकपुर पुलिस?
छठ घाट पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की 

कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने छठ घाट का दौरा किया तथा विभिन्न रास्तों तथा मार्गों का जायजा लिया है. बताया जा रहा है कि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो इसे देखते हुए छठ घाट पर अतिरिक्त सुरक्षा के साथ आवागमन का रास्ता खोला जा रहा है. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि पानागढ़ में आयोजित होने वाले रेलवे स्टेशन का तालाब छठ घाट के साथ-साथ दक्षिण कैनल तथा डीवीसी कैनल स्थित तालाब पर होने वाले छठ व्रतियों की भीड़ को देखते हुए वहां का भी जायजा लिया गया है.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी का दावा, तृणमूल छोड़ भाजपा से जुड़ेंगे एक विधायक व चार पार्षद

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल

Exit mobile version