दुर्गापुर के पुराने काली मंदिर में लाखों के गहनों की चोरी
कोकओवन थाना अंतर्गत गैमन ब्रिज के समीप पुराने काली मंदिर में बीती रात लाखों के गहनों की चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. दुस्साहसिक चोरी की इस घटना को मंदिर की दीवार में सेंधमारी कर अंजाम दिया गया.
दुर्गापुर.
कोकओवन थाना अंतर्गत गैमन ब्रिज के समीप पुराने काली मंदिर में बीती रात लाखों के गहनों की चोरी की घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. दुस्साहसिक चोरी की इस घटना को मंदिर की दीवार में सेंधमारी कर अंजाम दिया गया. मंगलवार को खबर मिलते ही कोक ओवन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से लोहे का एक रॉड एवं फावड़ा बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. शहर के प्राचीन एवं जागृत काली मंदिर में चोरी की घटना सुनकर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय निवासी कल्पना रॉय ने कहा कि बीती रात बदमाशों ने मां काली की प्रतिमा के सारे आभूषणों के साथ एग्जॉस्ट फैन लेकर फरार हो गये. चोरों ने मां के श्रृंगार के लिये पहनाये गये सोने के गहनों के साथ दान पेटी में रखी सारी नकदी की भी चोरी की है. मंदिर के पुरोहित बलराम मुखर्जी ने बताया कि यह काली मंदिर शहर का पुराना काली मंदिर है जहां हर वर्ष बड़े स्तर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है. इसके पहले भी मंदिर में चोरी की घटना हुई थी. लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर चोरी हुई है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि घटना के शिकायत मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है