कुछ घंटों के लिए बंद पड़े दो घरों से उड़ा लिये “25 लाख के जेवरात

हीरापुर थाना क्षेत्र के एसबी गराइरोड बेनीमाधव नगर इलाके के निवासी व व्यवसायी प्रदीप कुमार अग्रवाल के आवास पर चोरों ने तांडव मचाया. पांच घंटे के लिए घर बंद था. इस दौरान चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी तोड़कर करीब 15 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात व 70 हजार रुपये नकदी लेकर निकल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:46 PM

आसनसोल/रानीगंज.

हीरापुर थाना क्षेत्र के एसबी गराइरोड बेनीमाधव नगर इलाके के निवासी व व्यवसायी प्रदीप कुमार अग्रवाल के आवास पर चोरों ने तांडव मचाया. पांच घंटे के लिए घर बंद था. इस दौरान चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी तोड़कर करीब 15 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात व 70 हजार रुपये नकदी लेकर निकल गये. श्री अग्रवाल की पत्नी व बेटी जब घर वापस लौटीं तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गये. श्री अग्रवाल ने बताया कि बेटी की शादी के लिए पाई-पाई जोड़कर गहना बनवाया था, सारा कुछ चोर ले गये. वे एकदम से जमीन पर आ गये. इसकी शिकायत के आधार पर हीरापुर थाना में कांड संख्या 34/25 में बीएनएस की धारा 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर आकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. रानीगंज थाना क्षेत्र के इसीएल बांसड़ा हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स ने तीन घंटे के लिए बंद आवास से करीब 10 लाख रुपये के जेवरात लूटे. गौरतलब है कि एक ओर साइबर अपराधी और दूसरी ओर फिजिकल अपराधी लोगों को लूटने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. साइबर अपराध को जागरूकता से कम किया जा सकता है. बंद घरों में चोरी की घटना से कैसे निबटा जाएगा? यह सवाल करते हुए बेनीमाधव नगर इलाके के निवासी श्री अग्रवाल का गला भर आया और कहा कि बेटी की शादी के लिए बड़ी समस्या आ गयी है. यह सारे गहने बेटी की शादी के लिए बनाकर रखे थे. नये सिरे से पुनः बनाना संभव नहीं है. अब क्या होगा?

सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक था घर खाली, तभी हो गयी घटना

श्री अग्रवाल ने बताया कि उनका आसनसोल बाजार में सरकारी कुआं के पास पेपर स्टेशनरी की दुकान है. जहां वे अपने बैठे के साथ बैठते हैं. रानीगंज में श्री रानीशती दादी का तीन दिवसीय मंगलपाठ कार्यक्रम चल रहा है. यह सुनने के लिए उनकी पत्नी व बेटी रविवार को गयी थी. रात को वहीं एक रिश्तेदार के यहां ठहर गयी थी. सोमवार सुबह 8:00 बजे वे अपने बेटे के साथ दुकान चले गये. घर में कोई नहीं था. दोपहर एक बजे जब उनकी पत्नी व बेटी घर पहुंची थी. घर का दरवाजा खुला था और अंदर अलमारी के सारे सामान बिखरे पड़े थे. उन्हें इसकी सूचना मिलते ही वह पहुंचे और देखा कि सारे जेवरात गायब हैं. शिकायत में उन्होंने लिखा कि सोने की जेवरातों में दो बैंगल, चार अंगूठी, तीन चेन, दो सिक्का, चांदी के सामान में दो जोड़ी पायल, 40 सिक्का, तीन थाली, तीन कटोरी, दो गिलास और 70 हजार रुपये नकदी गायब हैं.

रानीगंज में तीन घंटे बंद रहा आवास, जेवरात पर हाथ किया साफ

रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इसीएल बांसड़ा हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स में स्थित आवास संख्या सी-23 में अपराधियों ने तांडव मचाया और अलमारी में रखा हुआ सोने और चांदी के सारे जेवरात लूटकर फरार हो गये. इस आवास में रहनेवाले नूर आलम खान ने अपनी शिकायत में लिखा कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक वे आवास में नहीं थे. घर में ताला बंद करके वे अपनी पत्नी को लेकर आंख की जांच करवाने के लिए गये थे. लौटकर देखा कि घर खुला है और अलमारी टूटा हुआ है. जेवरात सारा गायब है. जिसमें सोने की अंगूठी, चेन, लॉकेट आदि के साथ अनेकों जेवरात थे. करीब दस लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी हुई है. उनकी शिकायत के आधार पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 36/25 में बीएनएस की धारा 305(ए ) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

पुलिस नेटवर्क पर भारी पड़ रही चोरों की रेकी

बंद आवासों में चोरी की घटना आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के लगभग सभी थाना की बड़ी परेशानियों में से एक है. हर दिन इसप्रकार की चोरी की शिकायत दर्ज होती है. अज़नसोल और रानीगंज की घटना ने तो पुलिस की नींद उड़ा दी है. दोनों घटना सुबह को हुई. दोनों ही मामलों के घर कुछ घंटों के लिए ही बंद था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं से एक बात साफ हो गयी है कि चोर नियमित इलाकों में घूम रहे हैं. कोई खास घर उनके निशाने पर नहीं है. घूमते हुए जिस घर में ताला बंद मिला, वहां कांड को अंजाम दे रहे हैं. घर का ताला और अलमारी तोड़ना उनके लिए दो से तीन मिनटों का काम है. 15 से 20 मिनट में वे कांड को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. कोई कुछ समझे इससे पहले वे गायब हो जा रहे हैं. सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है. जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version