पश्चिम बंगाल में तृणमूल परिचालित झालदा नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस के पांच तथा निर्दल एक पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था. लंबे समय तक अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान को लेकर कई बार दोनों पक्ष अदालत भी पहुंचे थे. अंत में अदालत के निर्देश पर सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ और कांग्रेस ने अपना बहुमत सिद्ध किया. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रविवार रात से ही नगरपालिका के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी थी तथा शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
Also Read: बर्दवान में चूहों के आतंक के कारण 108 शिव मंदिर का विधुत परिसेवा हुआ ठप
सोमवार को कांग्रेस के पांच तथा दो निर्दल र्जल पार्षद 12:00 बजे से पहले ही झालदा नगरपालिका पहुंच गये थे. पर समय सीमा समाप्त होने के बाद भी चेयरमैन सहित तृणमूल कांग्रेस के पांच पार्षद इस दिन इस दिन अनुपस्थित रहे. नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी विधान पांडे के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ, जहां सातों पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया.
मालूम हो कि कुल 12 सीटों वाली झालदा नगरपालिका में पांच सीटों पर कांग्रेस, पांच पर तृणमूल कांग्रेस तथा दो सीटों पर निर्दल उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी और तृणमूल के सुरेश अग्रवाल को चेयरमैन बनाया गया. इस दिन दो निर्दल पार्षद शीला चटर्जी तथा सोमनाथ कर्मकार ने कांग्रेस के समर्थन में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया. कांग्रेस पार्षद विप्लब कयाल ने बताया कि नियम के तहत सात पार्षद नगरपालिका आये, लेकिन तृणमूल के एक भी पार्षद उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद कार्यकारी अधिकारी ने हम लोगों ने कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया, पर उन्होंने बताया कि उनके पास मेमो बुक तथा रेगुलेशन बुक नहीं है, हालांकि बाद में नया रेगुलेशन बुक लाकर आज के पूरी प्रक्रिया को लिखित रूप से लिपिबद्ध किया गया एवं चेयरमैन सुरेश अग्रवाल को उनके पद से संवैधानिक तरीके से हटा दिया गया.
Also Read: चेन्नई से कोलकाता कूरियर किये गये 4 अत्याधुनिक कैमरे व 4 ड्रोन बरामद
इस दिन कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के पूर्व पार्षद तपन कांदू के फोटो के साथ शहर में एक विजय रैली निकाली. स्वर्गीय पार्षद की पत्नी पूर्णिमा कांदू ने इसे नैतिकता की जीत बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से ही उनके पति की हत्या की गयी है. आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी, क्योंकि यह बोर्ड कांग्रेस का ही था. अब संविधान के नियमों के तहत हम लोगों ने इसे पर विजय हासिल की है. तपन कांदू के सपनों के शहर में अब विकास ही विकास होगा. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सोमेन बेलथोरिया ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ है, पर अभी तक नया चेयरमैन नहीं चुना गया है. घटना की पूरी जानकारी के लिए झालदा नगरपालिका के नेताओं से रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट मिलने पर इस पर कार्यवाही की जाएगी.
Also Read: पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में 416 नये मामले