ब्लास्टिंग के कारण घरों के क्षतिग्रस्त हालात को जानने पहुंचे जितेंद्र तिवारी
ओसीपी में ब्लास्टिग के कारण घरों के क्षतिग्रस्त होने से उन घरों में रहने वाले लोग भयभीत हैं. कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरारें पड़ने का आरोप है. इसे लेकर शनिवार को बीजपुर ग्राम दक्षिण बाउरी पाड़ा इलाकों का दौरा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने किया.
जामुड़िया.
ओसीपी में ब्लास्टिग के कारण घरों के क्षतिग्रस्त होने से उन घरों में रहने वाले लोग भयभीत हैं. कुनुस्तोड़िया एरिया क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरारें पड़ने का आरोप है. इसे लेकर शनिवार को बीजपुर ग्राम दक्षिण बाउरी पाड़ा इलाकों का दौरा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि इसीएल के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से आपत्ति नहीं है लेकिन निजी स्वार्थ और निजी कमाई के लिए ब्लास्टिंग कर दूसरे के घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. आसपास के गांव के लोगों के घरों की सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए ब्लास्टिंग करनी चाहिए. ओपन कास्ट प्रोजेक्ट को शुरुआत करने से पहले इसीएल के सर्वे डिपार्टमेंट के लोगों को निरीक्षण करना चाहिए. आसपास के गांव के रहने वाले लोगों के घरों का क्या असर पड़ सकता है. इन सारी बातें ध्यान में रखते हुए ओपन कास्ट को शुरू करना चाहिए. जो डीपीआर तैयार करते है उन्हें चाहिए कि घरों की क्षति होने के बाद मुआवजा दिया जाये. तीन दिन का समय लेकर सर्वे कर जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके नाम लिये जायेंगे. उसके बाद वे लड़ाई लड़ेंगे. इस अवसर पर बिजन मुखर्जी, अनिरुद्ध चक्रवर्ती, बृज मोहन कुमार, दीपक बाउरी, अविनाश चतुर्वेदी, बिरजू पासवान के अलावा मौके पर अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है