सीआइएसएफ और इसीएल की संयुक्त छापामारी, एक ट्रक अवैध कोयला जब्त

वहीं छापामारी में जब्त कोयले सहित ट्रक को केंदा फांड़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 1:25 AM
an image

जामुड़िया. सीआइएसएफ कुनुस्तोड़िया कैंप तथा इसीएल के सुरक्षा अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापामारी अभियान चलाया और जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फांड़ी अंतर्गत परसिया के कुलडागा जंगल से गुरुवार को एक ट्रक अवैध कोयला जब्त किया. सीआइएसएफ कैंप प्रभारी पी कर्मकार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चला एक ट्रक में लगभग चालीस टन कोयला जब्त किया गया. वहीं छापामारी में जब्त कोयले सहित ट्रक को केंदा फांड़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जामुड़िया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. उल्लेखनीय है कि छापामारी के बाद भी केंदा के कुछ इलाकों में अवैध कोयले का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. सीआइएसएफ तथा इसीएल सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिस कुलडागा जंगल से अवैध कोयला डीपो में अभियान चलाकर अवैध कोयले से लदा एक ट्रक पकड़ा उस स्थान पर अभी भी कई टन अवैध कोयले वैसे ही पड़े हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version