23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालन शेख की मौत मामले में एफआईआर को लेकर जज ने लगाई फटकार, CID के डीआईजी के नेतृत्व में होगी जांच

पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट बागतुई नरसंहार मामले में गिरफ्तार मूल आरोपी लालन शेख मामले में एफआईआर को लेकर जज ने लगाई फटकार.सीआईडी ने जज को कहा कि रेशमा की मानसिक स्थिति खराब है.

पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट बागतुई नरसंहार मामले में गिरफ्तार मूल आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई अस्वाभाविक मौत की घटना को लेकर सीबीआई पर मृतका की पत्नी रेशमा बीबी द्वारा किए गए हत्या के एफआईआर कॉपी को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के जज ने रेशमा बीबी समेत सीआईडी को फटकार लगाया. लालल शेख की मौत मामले में सीआईडी ​​जांच से कलकत्ता उच्च न्यायालय बिल्कुल भी खुश नहीं है. एफआईआर का बयान किसने लिखा ? जज ने लालन शेख की पत्नी रेशमा से पूछा. सीआइडी द्वारा की जा रही जांच को लेकर जज ने नाराजगी जताते हुए मामले को लेकर सीआईडी के डीआईजी को उचित जांच की जिम्मेदारी दी है. डीआईजी के नेतृत्व में ही सीआईडी मामले की जांच जारी करेगी.

Also Read: West Bengal news : लालन शेख मामले में हाईकोर्ट ने सीआईडी की जांच को बहाल रखा
लालन की पत्नी को नहीं पता एफआईआर किसने लिखी

बताया जाता है की कलकत्ता हाई कोर्ट में शुक्रवार को लालन शेख मौत मामले की सुनवाई चल रही थी. जस्टिस जय सेनगुप्ता ने सीधे लालन की पत्नी रेशमा बीबी से पूछा, जिन्होंने उन्हें सीबीआई अधिकारियों के नंबर दिए. इसके बाद मामला एफआईआर का आया. जज ने पूछा, एफआईआर किसने लिखी ? लालन की पत्नी ने कहा कि उसे नहीं पता कि इसे किसने लिखा है. जज ने फिर कहा, रेशमा ने कहा मुझे नहीं पता कि इसे किसने लिखा है? क्या आपने किसी अजनबी को लिखा है? रेशमा ने कहा, मैं रो रही थी. हाथ कांप रहे थे . कोई मदद करो. उसके बाद सीआईडी ​​से पूछा गया कि रेशमा बीबी का बयान दर्ज हुआ या नहीं.

Also Read: West Bengal News: लालन शेख की पत्नी रेशमा बीवी से मिलने पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय
सीआईडी ने कहा कि रेशमा की मानसिक स्थिति खराब है

सीआईडी ने जज को कहा कि रेशमा की मानसिक स्थिति खराब है. इसलिए बयान दर्ज नहीं किया गया. इस पर जज नाराज हो गए और बोले, ये दो दिन से यहां आ रही हैं. और अगर वह बयान देने के लिए अस्वस्थ हैं तो आप उन्हें यहां क्यों ला रहे हैं ? सीबीआई ने शुक्रवार को ही हलफनामा पेश किया था. वकील डीपी सिंह ने कहा, प्राथमिकी से स्पष्ट है कि यह राज्य के अधिकारियों और पुलिस द्वारा किया गया था. पोस्टमार्टम से पता चला कि लालन ने आत्महत्या की थी. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से लेकर दफनाने तक राज्य सरकार के अधिकारियों के नियंत्रण में था. सीबीआई के लिए इस दौरान कुछ नहीं की है. सीबीआई ने कहा की घटना के दिन जो प्रभारी थे, उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है. इस दौरान जज ने कहा, मैं इस जांच से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं. मैं इस जांच को सीआईडी ​​के वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दूंगा. सीबीआई के आरोपों के खिलाफ राज्य सरकार 30 दिसंबर को हलफनामा दाखिल करेगी.

Also Read: सीआईडी अधिकारी मृतक लालन शेख के पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु रामपुरहाट अस्पताल पहुंचे

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें