बांकुड़ा मेडिकल कालेज व अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का अनशन

धर्मतला में आमरण अनशन पर बैठे जूनियर डाक्टरों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कालेज व अस्पताल के जूनियर डॉक्टर भी 12 घंटों के विरोध अनशन पर बैठे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:55 PM

बांकुड़ा.

धर्मतला में आमरण अनशन पर बैठे जूनियर डाक्टरों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कालेज व अस्पताल के जूनियर डॉक्टर भी 12 घंटों के विरोध अनशन पर बैठे. वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के आह्वान पर अनशन पर बैठे जूनियर डाक्टरों का कहना है कि 10 सूत्री मांगों को लेकर विरोध जताया जा रहा है. मांगों के तहत अभया घटना में न्याय की मांग, घटना में शामिल दोषियों को फांसी, कालेज में थ्रेट कल्चर बंद करने के अलावा प्रत्येक मेडिकल कालेज में सेंट्रल रेफरल सिस्टम की व्यवस्था करने, रेस्ट रूम में सीसीटीवी लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है. उनका कहना है कि सिविक वॉलेंटियर्स द्वारा दी जा रही सुरक्षा पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version