12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजल शेख को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

जिले में अनुब्रत मंडल को टक्कर दे रहे उन्हीं के दल के तृणमूल कांग्रेस के नेता और जिला परिषद सभाधिपति तथा तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य काजल शेख को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी. हालांकि हाल ही में काजल शेख की सुरक्षा बढ़ाई गयी थी.

बीरभूम.

जिले में अनुब्रत मंडल को टक्कर दे रहे उन्हीं के दल के तृणमूल कांग्रेस के नेता और जिला परिषद सभाधिपति तथा तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य काजल शेख को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी. हालांकि हाल ही में काजल शेख की सुरक्षा बढ़ाई गयी थी. लेकिन एक बार फिर से उनकी सुरक्षा और बढ़ायी गयी और उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी गयी है.

इसके बाद एक बार फिर बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के बीच माहौल गर्म हो गया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आगामी 16 नवंबर को बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होने वाली थी. लेकिन इस बैठक के पूर्व ही काजल शेख की सुरक्षा बढ़ा देने पर चर्चा जोरों पर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.

हालांकि जिला पुलिस का दावा है कि उन्हें कोई पत्र नहीं भेजा गया है. इधर काजल शेख ने कहा कि सोमवार रात से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लेकिन काजल शेख ने इस बारे में अपना मुंह नहीं खोला कि अचानक उनकी सुरक्षा क्यों बढ़ा दी गयी. उनके शब्दों में ‘लोग ही असली सुरक्षा हैं.’ काजल शेख की सुरक्षा पिछले महीने बढ़ाकर वाई श्रेणी की कर दी गयी थी. पांच सुरक्षा गार्डों के साथ स्वचालित गनर भी शामिल थे.

इस बार काजल शेख को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. 16 नवंबर को कोर कमेटी की बैठक से पहले बढ़ायी गयी सुरक्षा को लेकर जिले की राजनीति में चर्चा तेज हो गयी है. बताया जाता है कि जेल से जमानत पर छूटने के बाद अनुब्रत मंडल ने पहले की तरह पार्टी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है. लेकिन राज्य से जिले को कोर कमेटी के माध्यम से संयुक्त रूप से चलाने का आदेश आया है. इसके बाद से अनुब्रत मंडल खेमा कुछ हद तक निराश है. काजल शेख की बढ़ी हुई सुरक्षा ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं. काजल शेख की सुरक्षा पिछले दो महीनों में लगातार दो बार बढ़ी है. उन्हें उम्मीद है कि इसका असर कोर कमेटी की बैठक पर पड़ेगा. गौरतलब है कि बीरभूम में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, अनुब्रत मंडल को वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई है. आगामी 16 नवंबर को कोर कमेटी की बैठक में क्या कुछ परिवर्तन होता है यह देखने वाली बात होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें