19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीड बोट हादसे पर सुरक्षा इंतजाम पर काजल शेख ने उठाये सवाल

इस लापरवाही को लेकर बीरभूम जिला परिषद सभाधिपति काजल शेख ने शुक्रवार को इस मुद्दे को उठाया.

बीरभूम. बीरभूम जिले के लाभपुर ब्लॉक में गत बुधवार को विभिन्न गांवों में आई बाढ़ का जायजा लेने जा रहे डीएम, एसपी और तृणमूल के दो सांसद और विधायक समेत 13 लोग स्पीड बोट के पलटने से नदी में गिर गये. एक बड़ा हादसा हो सकता था. इस दौरान किसी के पास लाइफ जैकेट नही था. इस लापरवाही को लेकर बीरभूम जिला परिषद सभाधिपति काजल शेख ने शुक्रवार को इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस स्पीड बोट में आठ लोगों की क्षमता थी उसमें 13 लोगों को सवार किया गया था. और किसी के पास भी लाइफ जैकेट भी नहीं थी. यह एक बहुत बड़ी गलती थी. कोई हादसा हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता ? जिला तृणमूल कोर कमेटी सदस्य शेख की टिप्पणी के बाद सत्ताधारी खेमे में विवाद शुरू हो गया है. बुधवार को जिलाधिकारी, तृणमूल के दो सांसद, लाभपुर के तृणमूल विधायक, ओसी समेत कुल 13 लोगों ने स्पीड बोट से प्रभावित इलाके का दौरा किया. क्षेत्र का दौरा कर वापस लौटते समय स्पीड बोट नदी में पलट गयी. नदी का पानी तेज गति से बह रहा था. नदी का पानी काफी गहरा था. जिलाधिकारी, दो सांसद, एक विधायक समेत कुल 13 लोग पानी में बचने की कोशिश कर रहे थे. शाम को यह हादसा हुआ था. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में उतरे थे. बाद में डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने पहुंचकर सभी को बचाया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर शुक्रवार को लाभपुर में जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से दो हजार लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी गयी. इस कार्यक्रम में लाभपुर तृणमूल विधायक अभिजीत सिंह, जिला तृणमूल कोर कमेटी सदस्य काजल शेख, लाभपुर तृणमूल ब्लॉक नेतृत्व उपस्थित थे. राहत वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए जिला परिषद अध्यक्ष काजल शेख ने कहा कि स्पीड बोट हादसे में कोई अगर हताहत होता तो जिम्मेदार कौन होता?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें