13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के कुछ लोग कोयला व बालू के अवैध धंधे में हैं शामिल : वी शिवदासन

कोयला चोरी के मामले में जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत जेमेरी ग्राम पंचायत के सदस्य कालीचरण बाउरी नामजद आरोपी बनते ही वह इलाके से फरार हो गया. इससे शिल्पांचल में सनसनी फैल गयी है. भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदू मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल के छोटे-बड़े, यानी हर स्तर के नेता कोयला चोरी में शामिल हैं.

आसनसोल/जामुड़िया.

कोयला चोरी के मामले में जामुड़िया पंचायत समिति अंतर्गत जेमेरी ग्राम पंचायत के सदस्य कालीचरण बाउरी नामजद आरोपी बनते ही वह इलाके से फरार हो गया. इससे शिल्पांचल में सनसनी फैल गयी है. भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदू मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल के छोटे-बड़े, यानी हर स्तर के नेता कोयला चोरी में शामिल हैं. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने इस पर कार्रवाई की बात कही और प्रशासन के सबसे निचले स्तर पर कुछ थाना प्रभारियों पर गाज भी गिरी थी. सिर्फ कालीचरण ही नहीं, पश्चिम बर्दवान जिला के 90 फीसदी तृणमूल नेता कोयला चोरी से जुड़े हैं. कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद अनेक नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं. तृणमूल प्रदेश कमेटी के सचिव वी. शिवदासन दासू ने भी माना कि तृणमूल से जुड़े कुछ लोग कोयला और बालू के अवैध कारोबार में लिप्त हैं. पार्टी का कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि चाहे अंचल का हो, ब्लॉक का हो या जिला का हो, जो गलत कार्य में लिप्त है, उसे पार्टी कभी नहीं बचायेगी. पुलिस को उचित कार्रवाई करनी होगी. पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है तो पुलिस मामले की जांच करेगी और दोषी है तो गिरफ्तार करेगी. आसनसोल साउथ ग्रामीण इलाके में कुछ लोग कोयला और बालू के धंधे में लिप्त है और पार्टी का नाम भुना रहे हैं. उसे तृणमूल कांग्रेस नहीं छोड़ेगी. किसी भी नेता का सपोर्ट हो, उस पर पार्टी की ओर से कार्रवाई होगी.

क्या है पूरा मामला?

कोयला चोरी के एक मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर पुलिस फांडी में तैनात सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सरकार की शिकायत पर जमुई (बिहार) जिला के झाझा थाना क्षेत्र के दुआरपहाड़ी गांव का निवासी व ट्रक चालक अशोक कुमार (22), ट्रक संख्या डब्ल्यूबी-37इ-4080 के मालिक और काली चरण बाउरी को नामजद आरोपी बनाकर जामुड़िया थाना कांड संख्या 538/24 में बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/61 और 21एमएम (डीआर) एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. अशोक को अदालत में चालान कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड मिला है. सूत्रों के अनुसार नामजद कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अनेकों जगह छापेमारी की, लेकिन नहीं मिला. उसे फरार बताया जा रहा है. कालीचरण बाउरी जेमेरी ग्राम पंचायत का सदस्य व तृणमूल नेता है. कालीचरण से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का अनेकों बार प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन हर बार स्विच ऑफ बताया.

क्या कहा सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने अपनी शिकायत में ?

रंजीत कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि एक दिसंबर रात करीब 12:25 बजे उन्हें सूचना मिली कि स्टीम कोयला लदा एक ट्रक जामुड़िया थाना क्षेत्र में एनएच-19 किनारे जेके नगर में पूजा होटल के पास खड़ा है. जिसे अवैध रूप से लिया गया था. उन्होंने इसकी सूचना श्रीपुर पुलिस फांडी में दी. रात 12:35 बजे श्रीपुर फांड़ी से फोर्स निकली और 12:55 में वहां पहुंची. पुलिस को देखकर कुछ लोग वहां से भागने लगे और ट्रक वहीं खड़ा रहा. ट्रक में ड्राइवर था जिसे पकड़ा गया. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए असंगत बयान देने लगा. कोयला से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाया. इससे संदेह पैदा हुआ कि उक्त कोयला चोरी या धोखाधड़ी के माध्यम से अवैध रूप से संग्रह किया गया है. वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में शामिल है. अपने गलत लाभ के लिए आदतन ऐसे अवैध कोयले की खरीद और परिवहन में लगा हुआ है. इससे इसीएल को काफी नुकसान पहुंच रहा है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस अवैध कारोबार में ट्रक का मालिक और कालीचरण बाउरी के साथ अन्य लोग भी शामिल है. इस ट्रक में 27 टन कोयला लदा था.

कालीचरण बाउरी का नाम जुड़ते ही मामला हो गया हाईप्रोफाइल

शिल्पांचल में अवैध कोयला लदा ट्रक का पकड़े जाना एक सामान्य बात है. औसतन दो-तीन पर किसी न किसी थाना के अंतर्गत अवैध कोयल लदा ट्रक पकड़ा जाता है. यह ट्रक पकड़ा जाना काफी हाईप्रोफाइल बन गया. इसमें कालीचरण बाउरी नामजद आरोपी बना है. कालीचरण को जेमेरी ग्राम पंचायत का सदस्य है. इस मुद्दे पर भाजपा नेता कृष्णेन्दू मुखर्जी ने तृणमूल को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी और तृणमूल नेता वी. शिवदासन ने भी अवैध कारोबार के साथ लिप्त नेताओं पर खुलकर कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें