कांकसा पंचायत ने दुकानदार को जारी किया नोटिस

पहले नोटिस भेजा गया था लेकिन दुकानदार ने नोटिस नहीं लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:57 PM

सरकारी जमीन पर रखा था अपना सामान पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बाजार में स्थानीय कांकसा ग्राम पंचायत की ओर से माया ट्रेडर्स नामक दुकान चलाने वाले को नोटिस जारी किया गया है. कांकसा पंचायत प्रधान सुमना साहा का कहना है कि उक्त दुकानदार ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सामान रखा है जिसके कारण उन्हें यह नोटिस जारी किया गया है. पहले नोटिस भेजा गया था लेकिन दुकानदार ने नोटिस नहीं लिया. गुरुवार को दुकान के शटर पर नोटिस चिपका दिया गया. इस दिशा में जल्द से जल्द उपयुक्त कदम उठाने को कहा गया है. बताया जाता है कि पानागढ़ बाजार में बन रहे हाई ड्रेन के ऊपर किसी भी तरह से दुकानदारों द्वारा कब्जा न हो इसके लिए पंचायत द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं. प्रधान सुमना साहा का कहना है कि इस दिशा में पंचायत विशेष निगरानी करेगी और यदि इस तरह की शिकायत किसी भी दुकानदार के खिलाफ मिलती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version