West Bengal : कटाई शेख का बड़ा बयान :अनुब्रत मंडल ने जबरन मेरे बेटे से लॉटरी का टिकट छीन लिया था
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में अनुब्रत मंडल के लॉटरी कांड को लेकर गुरुवार को सीबीआई के समक्ष एक नया खुलासा सामने आया है. अनुब्रत के इशारे पर ही स्थानीय तृणमूल के नेताओ ने उनके पुत्र और परिवार पर लॉटरी अनुब्रत को देने के लिए दवाब बनाया गया.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में अनुब्रत मंडल के लॉटरी कांड को लेकर गुरुवार को सीबीआई के समक्ष एक नया खुलासा सामने आने के बाद सीबीआई अधिकारी भी सकते में आ गए. शिमुलिया ग्राम निवासी लॉटरी विजेता नूर अली के पिता कटाई शेख ने विस्फोटक दावा किया है कि अनुब्रत मंडल ने उनके बेटे से लॉटरी के टिकट जबरन छीन लिए थे. कटाई शेख ने यह भी आरोप लगाया कि लॉटरी विजेता मेरे पुत्र नूर अली को डरा धमका कर करीब सात दिनों तक गांव में प्रवेश नहीं करने दिया गया था. सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि कटाई शेख वास्तविक में यह सच बोल रहे है या नहीं.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE :बकाया डीए को लेकर बैंकशाल कोर्ट व केएमसी में सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन
भाजपा नेता विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सबसे पहले लाॅटरी पर उठाया सवाल
विरोधी पक्ष के भाजपा नेता विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सबसे पहले शिकायत की कि डियर लॉटरी काले धन को सफेद करने का एक तरीका है. इनमें गौ तस्करी के मामले में पकड़े गए अनुब्रत मंडल का लॉटरी मुनाफा सीबीआई की नजर में है. क्या उसने लॉटरी का टिकट खुद काटा या दूसरे लोगों की टिकट लेकर काला धन को सफेद किया गया. केंद्रीय जांच एजेंसी व्यावहारिक रूप से ऐसी सूचनाओं की तलाश में जुटी हुई है.
Also Read: विपक्ष पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि बात कोर्ट तक जा रही है, इसलिए शिक्षक नियुक्ति अटकी
स्थानीय तृणमूल के नेताओं ने जबरन लाॅटरी का पैसा लिया था
सीबीआई के घर पहुंचने पर लॉटरी विजेता कटाई शेख ने कहा की उनके बेटे ने एक करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी. लेकिन अनुब्रत के इशारे पर ही स्थानीय तृणमूल के नेताओ ने उनके पुत्र और परिवार पर लॉटरी अनुब्रत को देने के लिए दवाब बनाया गया. पहले कहा गया था कि लॉटरी टिकट के बदले सात लाख रुपए दिए जाएंगे. अंत में कुछ नहीं दिया गया. लॉटरी के टिकट जबरन ले लिया गया. कटाई शेख का दावा है कि डर के मारे वे करीब सात दिनों तक गांव से दूर रहे. शुक्रवार को कटाई शेख के दो बेटे नूर और मिथुन सीबीआई की पूछताछ के दौरान क्या जवाब देते हैं ?
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़