अपहृत कोयला कारोबारी को पेश किया गया अदालत में, बयान दर्ज
इधर शौकत का मोबाइल बंद है, घर में मैसेज देने के बाद भी उसने आसनसोल आकर पुलिस से मुलाकात नहीं की.
दो दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा नकुल का मामा सुधीर मंडल वकील के साथ पहुंचा आसनसोल साउथ पीपी में अपहरण के दौरान नकुल के साथ सुधीर और उसका साथी शौकत अंसारी था मौजूद, शौकत का मोबाइल बंद, शक की सुई उसी पर आसनसोल. रविवार सुबह आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के शारदापल्ली इलाके से अपहृत देवघर (झारखंड) जिले के चित्रा थाना अंतर्गत आसनबनी गांव के निवासी व कोयला कारोबारी नकुल मंडल को पुलिस ने मंगलवार को आसनसोल अदालत में पेश किया, जहां मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज हुआ. अपहरण के दौरान नकुल के साथ उसके मामा सुधीर मंडल और मामा के दोस्त शौकत अंसारी मौजूद थे. पिछले दो दिनों से पुलिस को चकमा देने के बाद मंगलवार शाम को मामा अपने वकील के साथ आसनसोल साउथ पीपी में आकर हाजिर हुआ. इधर शौकत का मोबाइल बंद है, घर में मैसेज देने के बाद भी उसने आसनसोल आकर पुलिस से मुलाकात नहीं की. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही है. इस अपहरण में शौकत की संलिप्तता की संभावना जतायी जा रही है. सुधीर से पुलिस पूछताछ कर रही है. अपहरण का वह चश्मदीद गवाह है. यह पुष्टि हो चुकी है कि सही में अपहरण हुआ था और फिरौती भी मांगी गयी थी, इसके बावजूद इस अपहरण को लेकर पुलिस के समक्ष रहस्य बरकरार है. सूत्रों के अनुसार पुलिस अपहर्ताओं को चिह्नित कर चुकी है, उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने कहा कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा. गौरतलब है कि देवघर का नकुल मंडल रविवार को अपने मामा देवघर के कोरो थाना क्षेत्र के जगिडीह गांव के निवासी सुधीर मंडल और उनके दोस्त मुर्गामुंडा थाना क्षेत्र के बड़ीडीह गांव के निवासी शौकत अंसारी के साथ रविवार सुबह आसनसोल में डॉ सुब्रत भट्टाचार्य के पास अपनी चिकित्सा के लिए आया था. उसकी मां भी डॉ भट्टाचार्य की चिकित्सा से ही स्वस्थ हुई हैं. सुबह 11 बजे आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के शारदापल्ली इलाके में उसका अपहरण हो गया. चार की संख्या में अपहर्ता उसका चेहरा ढंककर लाल रंग की एक कार में बैठाकर निकल गये. दो घंटे बाद नकुल के फोन से उसके घर में 25 लाख रुपये की फिरौती को लेकर फोन किया गया. रविवार रात आठ बजे नकुल की मां उषा देवी ने अपने बेटे की अपहरण की शिकायत आसनसोल साउथ थाने में दर्ज करायी. उसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. पुलिस की दबिश बढ़ते ही अपहर्ताओं ने नकुल को मुक्त कर दिया. सोमवार भोर चार बजे पुलिस ने नकुल को कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी इलाके से बरामद किया. अब तक किसी अपहर्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है