आसनसोल. नौ सितंबर 2024 को उत्तर धधका, लाल बंगला तीन नम्बर स्ट्रीट इलाके की निवासी 15 साल की एक नाबालिग बच्ची के अपहरण हुआ था. इस मामले में पुलिस ने चेन्नई से आरोपी मोहम्मद शकील अंसारी को गिरफ्तार किया और बच्ची को बरामद किया. आरोपी को शनिवार अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बच्ची अभी पुलिस के कब्जे में ही है. उसे रविवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि नवादा (बिहार) का निवासी मोहम्मद शकील आसनसोल में अपने एक रिश्तेदार के घर आया था. उसी दौरान वह नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया. घरवालों की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाना में कांड संख्या 441/24 में बीएनएस की धारा 137(2)/140(3) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को चेन्नई से पकड़ा और नाबालिग को भी बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है