जीटीबीएस टीम ने जीत लिया एल्युमनी कप
दुर्गापुर के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की 50 वर्ष पूर्ति पर दो दिवसीय मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के पूर्व छात्रों के अलावा स्कूल के वर्तमान छात्रों को लेकर टीम बनायी गयी.
दुर्गापुर.
दुर्गापुर के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की 50 वर्ष पूर्ति पर दो दिवसीय मैत्रीपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में स्कूल के पूर्व छात्रों के अलावा स्कूल के वर्तमान छात्रों को लेकर टीम बनायी गयी. टूर्नामेंट की विजेता कक्षा ग्यारह की वर्तमान टीम रही. मैन ऑफ द मैच सैयद कुमार रजा (2013 बैच) और मैन ऑफ द सीरीज कृष्ण चौबे (वर्तमान कक्षा नौवीं – सी ) रहे. वहीं पूर्व छात्रों की टीम में विद्यालय के अध्यक्ष सरदार गुरसिमरन, पृथपाल सिंह , सरदार सुखजिंदर सिंह शामिल थे. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में राज्य के पंचायत, ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप कुमार मजूमदार, सांसद कीर्ति आजाद, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी, निगम के प्रशासक मंडली सदस्य दीपांकर लाहा, एडीडीए के चेयरमैन कवि दत्ता सहित कई जानेमाने लोग उपस्थित थे. टूर्नामेंट में सांसद कीर्ति आजाद ने क्रिकेट खेल कर लम्हे को यादगार बना दिया. सांसद का भव्य स्वागत स्कूल कमेटी द्वारा किया गया. इस दौरा सांसद ने विश्व कप की अपनी यादें और जीवन में गुरु के महत्व को साझा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है