बर्दवान स्टेशन का सांसद कीर्ति आजाद ने किया दौरा

बुधवार को पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन का बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद और रेलवे निरीक्षण कमेटी के सदस्य कीर्ति झा आजाद ने दौरा कर स्टेशन के विकास का जायजा लिया. वहीं, सांसद ने पौधरोपण भी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:16 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़.

बुधवार को पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन का बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद और रेलवे निरीक्षण कमेटी के सदस्य कीर्ति झा आजाद ने दौरा कर स्टेशन के विकास का जायजा लिया. वहीं, सांसद ने पौधरोपण भी किया. मौके पर पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) व अन्य रेल अधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद सांसद ने बताया कि हावड़ा मंडल के डीआरएम व अन्य रेल अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है. पहली बार रेलवे अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. बर्दवान रेलवे स्टेशन के नये फूट ओवरब्रिज को जल्द शुरू करने, अन्य ट्रेनों के ठहराव के साथ ही तालित में रेल ओवरब्रिज का काम जल्द शुरू करने आदि पर बातचीत हुई. इस पर डीआरएम ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. साथ ही स्टेशन पर शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बुजुर्ग यात्रियों के लिए अलग इंतजाम आदि पर भी चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version