West Bengal: साइकिल से ड्यूटी जा रहे साइकिल सवार श्रमिक की दुर्घटना में मौत
West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा मिनी बाजार के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक श्रमिक सुनील होड़ (52) की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक श्रमिक का शव उद्धार कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.
West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा मिनी बाजार के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक श्रमिक सुनील होड़ (52) की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक श्रमिक का शव उद्धार कर उसे पोस्टमार्टम हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सुनील थाना क्षेत्र के राजकुसुम इलाके का रहने वाला था.
Also Read: आसनसोल में TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर लगे, ये है वजह…
तेज वाहन की चपेट मेंआने से श्रमिक की मौत
पुलिस ने बताया की आज सुबह वह साइकिल से पानागढ़ रेल कॉलोनी स्थित जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कारखाने में ड्यूटी करने के लिए आ रहा था. तभी मिनी बाजार के पास सड़क पर तीव्र गति से आ रही एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद श्रमिक सुनील होड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. पहले पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल बाद में दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया की घातक ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार में ट्रक चलाने वालों की तलाश शुरु कर दी गई है.
Also Read: ईडी ने माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल को 2 नवबंर को फिर किया तलब, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर पूछताछ
ट्रक का चालक और खलासी फरार
ट्रक का चालक और खलासी फरार है. इधर इस घटना से कारखाने के श्रमिकों में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. कारखाने के श्रमिक नेता प्रशांतो दे ने बताया आज सुबह ड्यूटी पर आ रहे हमारे एक श्रमिक सुनील होड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. इस घटना से हम सभी श्रमिक मर्माहित है. हम चाहते है की मृतक श्रमिक के परिजनों को बकाया और रिटायरमेंट का समस्त पैसा जल्द से जल्द मिल जाए. गौरतलब है कि जिस स्थान पर दुर्घटना घटी है ठीक उसी स्थान पर पांच छह वर्ष पूर्व इसी तरह साइकिल से ड्यूटी आ रहें इस कारखाने के एक श्रमिक साधन की मौत हुई थी.
Also Read: West Bengal: अनुब्रत को नहीं मिली जमानत,11 नवबंर तक बढ़ी हिरासत अवधि
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल