13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम

मकर संक्रांति में अजय नदी के उक्त घाट पर गंगा स्नान अथवा पूर्ण स्न्नान होना आरम्भ हो गया . प्रत्येक वर्ष लाखों लोग घाट पर स्नान हेतु आते हैं . तकरीबन 2500 पुलिस बल सहित नागरिक स्वयंसेवक को जयदेव मेले में तैनात किया गया है.

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 10

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के जयदेव केंदुली स्थित अजय नदी में सोमवार सुबह मकर संक्रांति के मद्देनजर जयदेव केंदुली मेला में आये कदम खंडित घाट पर लाखोंश्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और स्नान किया .

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 11

इस दौरान बीरभूम जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे .जगह जगह सीसीटीवी कैमरा ,अग्निशमन सुरक्षा के उपाय व व्यवस्था किए गए थे. नदी के किनारे गीत गोविंद के रचयिता कवि जयदेव का जन्म स्थान है .अनेक विद्वानों का कहना है कि उनका जन्म स्थान उड़ीसा के केंदुली श्मशान में हुआ था .यह चर्चा का विषय है.

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 12

1982 में बीरभूम जिला प्रशासन ने मेला का शुरुआत किया . पहले पहल 107 अखाड़े यहां लगते थे .वर्तमान में 300 से ज्यादा अखाड़ा यहां लग रहे हैं .बाउल, कीर्तन ,लोक गीत आदि के अखाड़े यहां लगते हैं .

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 13

बाउल, लोक, कीर्तनिया गायकों का समागम यहां देखने लायक है. रात भर शीत लहरी व कड़ाके की ठंड के बावजूद नदी किनारे बने हजारों अखाड़ों में उक्त गायकों की टीम अपनी अपनी रचनाओं को सुनाने में लगे हुए हैं .

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 14

इस समागम में आस-पास के अलावे जिले व राज्य तथा अन्य प्रांतों व देश विदेश से लोक गायक जुटते हैं. जिला पुलिस अधीक्षक राजाराम मुखोपाध्याय स्वय ही जयदेव मेले का जायजा ले रहे है.

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 15

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर जयदेव मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बार मेले में एसजीएफ खुफिया ड्रोन कैमरों सहित अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणालियां स्थापित की गई है.

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 16

घाटों सहित हर अखाड़े व पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, विशेष मोबाइल वैन, कंट्रोल रूम भी मेले के बाहर पर्याप्त निगरानी के साथ उपलब्ध कराए गए है. तकरीबन 2500 पुलिस बल सहित नागरिक स्वयंसेवक को जयदेव मेले में तैनात किया गया है.

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 17

घाट पर कमल का फूल अजय नदी में तैरता हुआ आ रहा. फिर क्या था ,तभी से अजय नदी को गंगा का स्वरूप मानकर प्रतिवर्ष यहां मकर संक्रांति के रुप से पूजन की विधि चालू हो गयी.

Undefined
Photos : बीरभूम के अजय नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,बाउल गायकों का हुआ समागम 18

प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष में इस स्थान पर मेला बैठता है .कथित है कि कई सौ वर्ष पूर्व जयदेव मकर संक्रांति के प्रातः बर्दवान के कटवा गंगा नदी में स्नान करने जाते थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें