निजी जमीन पर सड़क बनाने की कोशिश का लगा आरोप
निजी जमीन पर सड़क बनाने की कोशिश करने का आरोप डेवलपर कंपनी पर लगाया गया है. जमीन मालिकों की आपत्ति पर काम रोक दिया गया है. प्रशासन ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा.
अंडाल.
निजी जमीन पर सड़क बनाने की कोशिश करने का आरोप डेवलपर कंपनी पर लगाया गया है. जमीन मालिकों की आपत्ति पर काम रोक दिया गया है. प्रशासन ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा. उल्लेखनयी है कि काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे के पास एक आवासीय क्षेत्र है, वहां बहुत सारे आवास पहले ही बनाये जा चुके हैं. खनन कंपनी इसीएल को वहां भूस्खलन संभावित क्षेत्र के निवासियों का पुनर्वास करना है. हाल ही में राज्य सरकार के आवासीय विकास विभाग ने आवास क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए 10 फीट की कच्ची सड़क का निर्माण किया. आवासीय क्षेत्र से सड़क उखड़ा अंडाल रोड के दक्षिणी भाग तक जायेगी. सड़क निर्माण का अधिकांश कार्य पहले ही हो चुका है. लेकिन सड़क के पूरा होने में उखड़ा अंडाल रोड चौराहे के दक्षिणी हिस्से में एक व्यक्ति की 10 बीघे जमीन के कारण बाधा आ रही है. मालिक की आपत्ति के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीएपीएल ने अभी तक इस जमीन पर कब्जा नहीं लिया है. मंगलवार को विकास विभाग कर्ता कंपनी के कर्मियों ने उस जमीन पर सड़क बनाने का प्रयास किया. खबर पाकर जमीन मालिक वहां पहुंचे और काम बंद करा दिया. नतीजा यह हुआ कि काम रुक गया. सूचना पाकर अंडाल के बीडीओ देबांजन दत्ता और अंडाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उनके हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. दक्षिणखंड निवासी बिजन पाल ने बताया कि सड़क के बगल में उनकी 10 बीघे की जमीन है. उनके साथ चार परिवार हैं. उन्होंने कहा कि 2008 में एयरपोर्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था. मालिकों को प्रत्येक कट्ठे के बदले में केवल 12,500 रुपये दिये गये थे. इतने कम पैसे में वे जमीन देने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, जमीन विकसित करने के बाद बीएपीएल कंपनी अब उस जमीन को 8 लाख रुपये प्रति कट्ठे की दर से बेच रही है. उन्होंने कहा कि जमीन के बदले उन्हें एयरपोर्ट क्षेत्र के अंदर बराबर जमीन दी जाये तो वे जमीन देंगे. अंडाल बीडीओ देबांजन दत्ता ने कहा कि बातचीत से मामला सुलझा लिया जायेगा. जमीन मालिकों को चर्चा के लिए नोटिस भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है