11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू केंदा दो नंबर कहार पाड़ा के पास भू-धंसान, फिर तेज हुई पुनर्वास की मांग

धंसान का व्यास करीब 50 फीट और गहराई लगभग 120 फीट बतायी जा रही है.

अंडाल. इसीएल के केंदा एरिया की न्यू केंदा कोलियरी के दो नंबर कहारपाड़ा के पास भू-धंसान हो गयी. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. धंसान का व्यास करीब 50 फीट और गहराई लगभग 120 फीट बतायी जा रही है. इतने बड़े भू-धंसान से क्षेत्र के लोग आतंकित हैं. गुरुवार रात हुई इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह कोलियरी प्रबंधन की ओर से डोजरिंग कर धंसानवाले हिस्से को मिट्टी भर कर पाटा जा रहा है. इस संबंध में पूर्व पंचायत सदस्य उमेश राम ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे जोरदार आवाज के साथ भूखंड पूरी तरह से बैठ गया. धंसान से पूरा क्षेत्र कांप उठा. यह भी बताया कि 10 वर्ष पहले दो नंबर कहारपाड़ा में पहली बार भू-धंसान हुई थी. तब इसीएल प्रबंधन की ओर से कुछ लोगों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया था, पर बाकी लोगों का पुनर्वास नहीं किया गया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इसीएल प्रबंधन की ओर से पीड़ितों को पुनर्वास की दिलासा भर दी जाती है. असल में किसी का ढंग से पुनर्वास नहीं किया गया है. दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के बाद यहां का तालाब पानी से लबालब भर गया था, जिसका पानी रिस कर धंसानग्रस्त क्षेत्र में जा रहा है. इसीएल प्रबंधन का बस कोयला उत्पादन पर जोर है और पास ही न्यू केंदा ओसीपी में जोरदार ब्लास्टिंग किया जाती है. यह भी आम शिकायत है कि धंसान होने के बाद अक्सर इसीएल प्रबंधन की ओर से डोजरिंग कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी जाती है. लेकिन धंसान ग्रस्त क्षेत्र के हजारों लोग आतंक के साये में बने रहते हैं. धंसानग्रस्त क्षेत्र के बगल ही न्यू केंदा परसिया मुख्य मार्ग है, जिससे सैकडों लोग रोज आवाजाही करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें