उखड़ा और हरिपुर में आरजी कर कांड के खिलाफ वामपंथियों का मशाल जुलूस
आरजी कर की घटना के विरोध में माकपा और भाकपा ने मंगलवार शाम उखड़ा और हरिपुर में मशाल जुलूस और रैली का आयोजन किया. इसी मुद्दे पर खांद्रा स्थित नागकाजोड़ा कोलियरी परिसर में भी श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. आरजी कर मामले में धरना प्रदर्शन और आंदोलन जारी है.
अंडाल/ पांडवेश्वर.
आरजी कर की घटना के विरोध में माकपा और भाकपा ने मंगलवार शाम उखड़ा और हरिपुर में मशाल जुलूस और रैली का आयोजन किया. इसी मुद्दे पर खांद्रा स्थित नागकाजोड़ा कोलियरी परिसर में भी श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. आरजी कर मामले में धरना प्रदर्शन और आंदोलन जारी है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के दोषियों की गिरफ्तारी, त्वरित जांच और दोषियों को मौत की सजा की मांग को लेकर हर दिन समाज के विभिन्न हिस्सों से लोग आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. इसी मांग को लेकर मंगलवार की शाम माकपा ने अंडाल थाना इलाके उखड़ा गांव में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस स्थानीय आरतपाड़ा पार्टी कार्यालय से शुरू हुआ. स्कूल मोड़ को पार करने के बाद जुलूस बाजार शंकरपुर मोड़ पर समाप्त हुआ. जुलूस में दोषियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग उठी. माकपा के दामोदर अजय नॉर्थ एरिया कमेटी की ओर से अंजन बख्शी ने कहा कि राज्य की तृणमूल सरकार मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है, इसलिए जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी ओर, माकपा के श्रमिक संगठन सीटू की ओर से सुबह खांद्रा पंचायत स्थित इसीएल की नागकाजोड़ा कोलियरी में गेट मीटिंग की गयी. उस बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के अलावा आरजी कर का मुद्दा भी उठा. कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को न्याय दिलाने और अपराधियों को सजा देने की मांग करते हुए तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं पांडवेश्वर हरिपुर बाजार में भी वामपंथियों ने जूलुस निकाला. जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक गौरांग चट्टोपाध्याय ने किया. जुलूस में भाकपा के जिला कमेटी सदस्य अखिलेश कुमार सिंह, मंजू बोस, रामध्यान हरिजन तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है