सेल में 28 अक्तूबर की हड़ताल को लेकर यूनियनों ने की बैठक

सेल की इकाइयों में 28 अक्तूबर की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर सेल आइएसपी के पांचों सक्रिय यूनियनों ने रविवार को मिडटाउन क्लब में एक बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:18 PM

बर्नपुर.

सेल की इकाइयों में 28 अक्तूबर की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर सेल आइएसपी के पांचों सक्रिय यूनियनों ने रविवार को मिडटाउन क्लब में एक बैठक की. बैठक में इंटक के हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, सीटू के अशोक केवड़ा, सुभाषित बसु, एचएमएस के मुमताज अहमद, सुशील झा, एटक के उत्पल सिंह, बीएमएस के संजीत बनर्जी, संजीत कुमार आदि मौजूद थे. हरजीत सिंह ने कहा कि बोनस सहित विभिन्न मांगों को लेकर सेल की सभी इकाइयों में आगामी 28 अक्तूबर की प्रस्तावित हड़ताल की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पांचों यूनियनों ने संयुक्त रूप से बैठक की. 28 अक्तूबर की हड़ताल पर पांचों यूनियनों ने सहमति जतायी है. प्रबंधन जब तक उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं करता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. श्री सिंह ने कहा कि अभी तो एक दिवसीय हड़ताल की जा रही है. आगामी दिनों में दो दिवसीय हड़ताल होगी. यदि प्रबंधन फिर भी अपनी जिद पर अड़ा रहा तो अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल होगी. श्री सिंह ने कहा कि सेल आइएसपी कर्मियों की मांगों को लेकर जब तक प्रबंधन कोई हल नहीं निकालता. यूनियन अपना आंदोलन जारी रखेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version