राज्य की मां माटी मानुष की सरकार के खिलाफ इंसाफ सभा के मद्देनजर मंगलवार सुबह धर्मतला चलो का आह्वान कर सीपीआईएम की युवा और छात्र संगठन दक्षिण बंगाल के बीरभूम पूर्व तथा पश्चिम बर्दवान जिले से भारी संख्या में छात्र और युवा संगठन के साथ ही वाम के अन्य संगठन के कार्यकर्ता समर्थक और नेता कोलकाता के लिए रवाना हुए. इस बाबत विगत कई दिनों से इंसाफ सभा को लेकर उक्त जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक में जोरदार रूप से प्रचार प्रसार शुरू किया गया था. जगह-जगह जुलूस ,नुक्कड़ नाटक और पथ सभा के साथ-साथ पोस्टरिंग इलाके में कर इंसाफ सभा में भारी संख्या में आम लोगों को भी भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया था.
राज्य सरकार की नीति के खिलाफ सीपीआईएम के वाम संगठन आज धर्मतला में ‘इंसाफ सभा’ का आयोजन करेंगे.जिसमें डीवाईएफआई- एसएफआई “इंसाफ सभा” के तहत अनीस के हत्यारों को सजा देने की मांग को लेकर आवाज बुलंद करेंगे .इसके साथ ही गत 31अगस्त को वाम के कानून तोड़ो को लेकर राज्य सरकार द्वारा पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता के खिलाफ भी इंसाफ सभा में आवाज उठाई जायेगी.इंसाफ सभा हेतु आज सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार से भारी संख्या में सीपीएम की युवा और छात्र संगठन के अलावे सीपीएम की अन्य संगठन के कार्यकर्ता ,समर्थक व नेता डाउन कोल्डफील्ड ट्रेन पकड़कर कोलकाता के लिए रवाना हुए.
पानागढ़ प्लेटफार्म पर उन्होंने जोरदार रूप से आवाज बुलंद की तथा इंसाफ सभा और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया. मौके पर युवा संगठन के नेताओं ने कहा की मुख्य रूप से आज कोलकाता धर्मतला में इंसाफ सभा के तहत राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार की भ्रष्टाचार, रोजगार की मांग, शिक्षा की मांग, अनीस खान की हत्यारों को कड़ी सजा की मांग, पुलिस द्वारा वाम नेताओं कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज और जेल में डालने के खिलाफ इंसाफ मांगा जाएगा. इस सभा में मुख्य रूप से मोहम्मद सलीम,मीनाक्षी मुखर्जी समेत अन्य वाम नेता मंच पर उपस्थित रहेंगे.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी