आसनसोल : आकाशीय बिजली गिरी मोबाइल पर, युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक दीपक पासवान (21) अपने मामा कैलाश पासवान के घर आया हुआ था.
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के 38 नंबर वार्ड अंतर्गत 10 नंबर ऊपरपाड़ा घुसिक डामरा क्षेत्र में आकाशीय बिजली के मोबाइल पर गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक दीपक पासवान (21) अपने मामा कैलाश पासवान के घर आया हुआ था. शाम के समय बिजली कड़कने के दौरान शौच के लिए बाहर गया था. उसी समय, आसमानी बिजली सीधे उसके मोबाइल पर आ गिरी, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गयी. दीपक, जामबाद के बहुला का निवासी था. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद मीना कुमारी हांसदा एवं तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज हाजरा ने दुख व्यक्त किया. पार्षद ने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है और इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सभी को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से यह अपील की कि जब आकाश में बिजली कड़क रही हो, उस समय किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए. पार्षद हांसदा ने आश्वासन दिया कि दीपक के शोकाकुल परिवार को नगर निगम से हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी आर्थिक सहायता प्रदान करने का वादा किया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से भी अपील की है कि इस त्रासदी के मद्देनजर उचित मुआवजा दीपक के परिवार को जल्द से जल्द प्रदान की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है