कन्वेयर बेल्ट में फंसने से लाइनमैन सुपरवाइजर की मौत

वह इन दिनों कोलियरी आवास में रह रहे थे. कोलियरी में वह अंडरग्राउंड सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:15 AM

पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग पर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन पांडवेश्वर. इसीएल के पांडवेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह कोलियरी के पिट नंबर-2 में कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से लाइनमैन सुपरवाइजर की मौत हो गयी. इससे कोलियरी परिसर में सनसनी फैल गयी. शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे वह लापरवाही से कन्वेयर बेल्ट पर गिरे, जिससे उनकी मौत हो गयी. मृत कर्मचारी का नाम महिमा रंजन रजक(59) बताया गया है. वह जामु़ड़िया के शिवपुर के निवासी थे. वह इन दिनों कोलियरी आवास में रह रहे थे. कोलियरी में वह अंडरग्राउंड सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. शुक्रवार को वह गलती से कन्वेयर बेल्ट पर गिर कर फंस गये. हालांकि साथी श्रमिकों ने तुरंत उन्हें कन्वेयर बेल्ट से निकाल कर डॉक्टर के पास ले गये, वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत करार दिया. हादसे में श्रमिक की मौत की खबर पाकर अनेक कर्मचारी व मजदूर जुट गये. कोलियरी परिसर में शव को रख कर पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग पर विरोध प्रदर्शन होने लगा. सूचना पाकर स्थानीय तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती भी वहां पहुंचे. नरेंद्रनाथ व अन्य श्रमिक संगठनों के नेताओं ने बैठक कर शोकाकुल परिवार को मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने पर बातचीत की. यूनियन नेताओं की मांग अधिकारियों ने मान ली, तब विरोध प्रदर्शन थम गया. फिर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पांडवेश्वर थाने गयी. विधायक ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही से यह घटना हुई है, जिसमें एक श्रमिक की जान चली गयी. मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. घटना के संबंध में एरिया कार्मिक प्रबंधक फणींद्र सिंह ने कहा कि मृत लाइनमैन सुपरवाइजर के आश्रित को नौकरी पर करार हो गया है. श्रमिक की पत्नी जिसे कहेगी, उसे अस्थायी नौकरी दे दी जायेगी. कंपनी के नियमों के दायरे में पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया जायेगा. घटना की जांच भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version