जिले में 7949 लाभुकों को पहले चरण में मिलेगा आवास का पैसा
‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत पहले चरण के कुल 7949 लाभुकों को जिले में आवास के लिए पहली किश्त के 60 हजार रुपये मिलेंगे. जिले में कुल 15,863 लाभुकों की सूची तैयार हुई है, जिसमें से पहले चरण में 7949 के लिए फंड आवंटन हुआ है. प्राथमिकता के आधार पर 7949 लाभुकों को फंड आवंटन करने का कार्य शुरू हो गया है.
आसनसोल.
‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत पहले चरण के कुल 7949 लाभुकों को जिले में आवास के लिए पहली किश्त के 60 हजार रुपये मिलेंगे. जिले में कुल 15,863 लाभुकों की सूची तैयार हुई है, जिसमें से पहले चरण में 7949 के लिए फंड आवंटन हुआ है. प्राथमिकता के आधार पर 7949 लाभुकों को फंड आवंटन करने का कार्य शुरू हो गया है. चार केटेगरी में लाभुकों की सूची तैयार हुई है. जिसमें प्रखंड द्वारा मंजूर 5148, मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन करके 196, रेमाल या बाढ़ में प्रभावित 38 और मिसिंग डेटा (जिनका नाम बाद में मंजूर होकर आया) में 2557 यानी कुल 7949 आवास शामिल हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद केंद्र ने पश्चिम बंगाल में आवास योजना के फंड आवंटन को बंद करके रखा है. केंद्र के इस फैसले से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जरूरतमंदों के लिए राज्य सरकार से ही फंड आवंटन करने की घोषणा की थी. जिसके तहत मंगलवार से लाभुकों के खाते में आवास के लिए पहली किश्त के 60 हजार रुपये भेजने का कार्य शुरू हुआ.जिले के किस प्रखंड में मिलेगा कितने लाभुकों को पहले चरण में आवास
जिले में आवास के लिए 15,863 योग्य लाभुकों की सूची तैयार है. पहले चरण में कुल 7949 आवासों के लिए फंड आवंटन किया जायेगा. जिसमें से अंडाल प्रखंड में कुल 1378 योग्य लाभुकों में से प्रथम चरण में 1286 को, बाराबनी प्रखंड में 2598 योग्य लाभुकों में से 726 को, दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड में 767 योग्य लाभुकों में से 609 को, जामुड़िया प्रखंड में 2498 योग्य लाभुकों में से 708 को, कांकसा प्रखंड में 2427 में से 1458 को, पांडवेश्वर प्रखंड में 3645 में से 1397 को, रानीगंज प्रखंड में 319 में से 166 को और सालानपुर प्रखंड में 2231 योग्य लाभुकों में से 1599 को प्रथम चरण में आवास के लिए फंड मुहैया कराने का कार्य शुरू हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है