Loading election data...

West Bengal: खाना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस को रोककर यात्रियों ने किया विरोध प्रदर्शन, ये है वजह

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में हावड़ा डिवीजन के खाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को लोकल ट्रेन के यात्रियों ने मेन रेल लाइन पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया . इसके कारण डाउन राजधानी एक्सप्रेस समेत अप लाइन की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुक गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2022 2:40 PM
an image

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में हावड़ा डिवीजन के खाना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Khana Junction Railway Station) पर बुधवार को लोकल ट्रेन के यात्रियों ने मेन रेल लाइन पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया . इसके कारण डाउन राजधानी एक्सप्रेस समेत अप लाइन की कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुक गई, जिसके कारण ट्रेन में मौजूद यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा .इधर खाना जंक्शन में आंदोलनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि प्रतिदिन मेन लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेनों तथा मेल ट्रेनों को पार कराने के दौरान लोकल ट्रेन को अन्य लाइन पर साइड कर रोक दिया जाता है. ऐसे में प्रतिदिन उक्त लोकल ट्रेन से ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारी देरी से अपने कार्यालय पहुंचते हैं.

Also Read: West Bengal: हरियाणा में होने वाली गृहमंत्रियों की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी
रेलवे अधिकारियों से कई बार की गई थी शिकयात 

प्रदर्शनकािरयों का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार उन्होंने रेलवे अधिकारियों तथा रेलवे स्टेशन मैनेजर समेत डिवीजन के अधिकारियों को सूचित किया गया है, लेकिन इस दिशा में कोई उपयुक्त कदम नहीं उठाया गया. आज भी खाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन को रोक दिया गया और राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) को पास कराने की कोशिश की गई लेकिन इससे पहले ट्रेन में मौजूद दैनिक यात्रियों समेत अन्य स्थानीय यात्रियों ने रेल लाइन पर उतरकर रेल लाइन को अवरोध कर दिया .जिसके कारण खाना स्टेशन पर डाउन राजधानी ट्रेन रुक रोक दी गई .वही अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के साथ अन्य कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. घटना की सूचना के बाद खाना जंक्शन आरपीएफ, जवान मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए.

समस्या के समाधान की लगातार मांग की जा रही थी 

यात्रियों के प्रदर्शन का कारण है कि उन्हें समस्या का समाधान चाहिए. स्थानीय लोगों तथा ग्रामीणों समेत दैनिक यात्रियों का आरोप है की लूप लाइन पर हर दिन सुबह आठ बजे से किसी भी ट्रेन को चलने की अनुमति नहीं है और केवल मेल ट्रेनों को ही गुजरने दिया जाता है. जिससे यात्रियों को अपने कार्यस्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया है, आरपीएफ पुलिस और जीआरपी पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है. आज सुबह नौ बजे से ही सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे लाइन को जाम कर रेलवे लाइन पर खड़े हो गए. घटना स्थल पर रेलवे के उच्च अधिकारियों के पहुंचने और मामले को लेकर समस्या के समाधन के आश्वासन के बाद ही उक्त अवरोध हटाया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. प्रदर्शनकारियों ने आज अल्टीमेटम देते हुए कहा है की जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे लोग पुनः उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे . जिसके बाद पुन: ट्रेन परिसेवा सामान्य हुई.

Also Read: West Bengal: टेट पास उम्मीदवारों का नियुक्ति की मांग को लेकर कई घंटों से प्रदर्शन जारी, कई पड़े बीमार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Exit mobile version