वार्ड 78 में विकास कार्य के लिए मंदिर तोड़े जाने का विरोध

वार्ड 78 के बर्नपुर टाउनशिप में आइएसपी के नगर सेवा विभाग की ओर से विकास कार्य करने के दौरान कथित तौर पर एक शिव-गणेश मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ स्थानीय लोग भड़क उठे और सड़क पर उतर कर विरोध जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:52 PM
an image

बर्नपुर.

वार्ड 78 के बर्नपुर टाउनशिप में आइएसपी के नगर सेवा विभाग की ओर से विकास कार्य करने के दौरान कथित तौर पर एक शिव-गणेश मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ स्थानीय लोग भड़क उठे और सड़क पर उतर कर विरोध जताया. सूचना पाकर स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र वहां पहुंचे और आइएसपी टाउन सर्विसेज के सीजीएम विनोद कुमार व महेश बरनवाल से बातचीत की. स्थानीय लोगों के तीव्र विरोध से काम को रोक दिया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि वहां पर एक शिव मंदिर और गणेश मंदिर था. सेल आइएसपी ने विकास कार्यों को करने के लिए उस जगह की जरूरत थी. लोगों ने बताया कि उन्होंने सेल आईएसपी के इस कार्य में बाधा नहीं पैदा की. लेकिन उनकी एक ही मांग थी कि मंदिर के स्थान पर दूसरी जगह मंदिर का निर्माण करवा दिया जाए. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले सेल आईएसपी ने आश्वासन दिया था कि वह मंदिर के बदले अन्य स्थान पर मंदिर का निर्माण करवा देंगे. लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर रहे हैं. इसी को लेकर आज स्थानीय लोगों में नाराजगी पसर गई और उन्होंने सेल आईएसपी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य को रुकवा दिया. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पार्षद अशोक रूद्र भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सेल आईएसपी के अधिकारियों से बातचीत की.

अशोक रुद्र ने कहा कि सेल आईएसपी की ओर से एक शिव मंदिर और गणेश मंदिर को विकास कार्यो के लिए तोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों से वादा किया था कि वह मंदिर के बदले अन्य जगहों पर मंदिर का निर्माण करवा देंगे. लेकिन अब वह अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं. श्री रुद्र ने कहा कि निश्चित रूप से यहां सारी जगह सेल आईएसपी की है, लेकिन अगर देखा जाए तो सेल आईएसपी के कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण हुआ है. लेकिन इन सब की तरफ प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है. वह मंदिर को हटाने पर तुले हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version