25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारतुरी में अस्थायी घरों पर चला एडीडीए का बुलडोजर, बेघरों में उबाल

आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की जमीन पर अवैध रूप से बसी झुग्गी-झोपडियों और दुकानों को एडीडीए के निर्देश पर बुलडोजर लगा कर ढहा दिया गया. शहर के वार्ड 22 के सोनातुरी के पास अवैध रूप से बने पांच अस्थायी आशियानों को जेसीबी लगा कर ढहा दिया गया. इससे इलाके में हलचल मच गयी. इससे बेघर हुए लोग उत्तेजित हो गये और पुनर्वास की पुरजोर मांग पर सड़क जाम कर प्रतिवाद जताने लगे.

दुर्गापुर.

आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की जमीन पर अवैध रूप से बसी झुग्गी-झोपडियों और दुकानों को एडीडीए के निर्देश पर बुलडोजर लगा कर ढहा दिया गया. शहर के वार्ड 22 के सोनातुरी के पास अवैध रूप से बने पांच अस्थायी आशियानों को जेसीबी लगा कर ढहा दिया गया. इससे इलाके में हलचल मच गयी. इससे बेघर हुए लोग उत्तेजित हो गये और पुनर्वास की पुरजोर मांग पर सड़क जाम कर प्रतिवाद जताने लगे.

इससे वहां कुछ देर आवाजाही बाधित रही. खबर पाकर सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया. बस्ती की निवासी मणि बाउरी ने आरोप लगाया कि एडीडीए ने अग्रिम सूचना दिये यहां के पांच घरों को ढहा दिया है. दावा किया कि बस्ती में वर्षों से लोग रहते आये हैं. रवि, बिरजू, बबलू, पितु व सागर भुईंया के घर ढहाये गये हैं. अब ये लोग और इनके परिवार सड़क पर आ गये हैं. इन लोगों के लिए एडीडीए को पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी. इस बाबत एडीडीए अधिकारी ने कहा कि बस्ती के लोगों को नोटिस जारी कर भूमि खाली करने का निर्देश कुछ दिन पहले ही दिया गया था. इसके बावजूद वे लोग वहां डटे रहे. आखिर में कानूनी प्रक्रिया के तहत पांच घरों को तोड़ कर गिरा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें