लोडिंग को लेकर बेलबाद कोलियरी में फिर तनाव, स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया के बेलबाद कोलियरी में डीओ के माध्यम से कोयला लोडिंग को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद, सोमवार को एक बार फिर स्थानीय लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा लेकर डीओ लोडिंग करने जा रहे वाहनों को रोक दिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
जामुड़िया.
इसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया के बेलबाद कोलियरी में डीओ के माध्यम से कोयला लोडिंग को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद, सोमवार को एक बार फिर स्थानीय लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा लेकर डीओ लोडिंग करने जा रहे वाहनों को रोक दिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इलाके में मैन्युअल लोडिंग से कोयला लोड किया जाये, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके. उनका कहना है कि डीओ लोडिंग की प्रक्रिया से बाहरी लोगों को फायदा हो रहा है, जबकि इलाके के श्रमिकों को काम से वंचित किया जा रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि यहां के श्रमिकों के जरिये माल ढुलाई हो, जबकि ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर से ‘गुंडे’ लाकर यहां पर काम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे लोग तोड़फोड़ करते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों पर इल्जाम लगाकर उनके खिलाफ मामले दर्ज करा कर उन्हें सलाखों के पीछे डलवा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का उनके साथ पूरा सहयोग रहता है. प्रशासन ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा है और कहा है कि वह इस मामले को देख रहे हैं.गौरतलब है कि बेलबाद कोलियरी में डीओ लोडिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो विरोध प्रदर्शन और तेज होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है