19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : ग्रेफाइट प्लांट में नियुक्ति की मांग को लेकर स्थानीय युवकों ने किया प्रदर्शन

शहर के कोकओवन थाना अंतर्गत सागरभांगा स्थित ग्रेफाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गेट के पास सोमवार की सुबह स्थानीय युवकों ने तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले नियुक्ति की मांग पर प्रदर्शन किया एवं प्लांट में ड्यूटी पर आने वाले बाहरी युवकों को रोक कर वापस भेज दिया.

दुर्गापुर.

शहर के कोकओवन थाना अंतर्गत सागरभांगा स्थित ग्रेफाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गेट के पास सोमवार की सुबह स्थानीय युवकों ने तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले नियुक्ति की मांग पर प्रदर्शन किया एवं प्लांट में ड्यूटी पर आने वाले बाहरी युवकों को रोक कर वापस भेज दिया. स्थानीय युवकों द्वारा गेट बंद कर प्रदर्शन करने से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं प्रदर्शन कर रहे युवकों को आश्वासन देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया. प्रदर्शन के दौरान 28 एवं 29 नंबर वार्ड में रहने वाले सैकड़ों स्थानीय युवक एवं महिला व पुरुष काफी संख्या में शामिल थे. सुरजीत दास सहित कई युवकों ने कहा कि प्रबंधन स्थानीय बेरोजगार युवकों की जगह बाहरी शहरों के लोगों को नौकरी पर रख रहा है. नियुक्ति की मांग को लेकर स्थानीय लोग बीते 11 वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं.

लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल पाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्लांट प्रबंधन एवं तृणमूल के कुछ बड़े नेता की मिलीभगत से यह सब रात के अंधेरे में किया जाता है. तृणमूल के कुछ नेता घूस लेकर बाहरी लोगों को प्लांट में नौकरी दे रहे हैं. जबकि प्लांट से निकलने वाला धुआं एवं प्रदूषण को स्थानीय लोग झेलते हैं. पार्टी का कामकाज स्थानीय युवकों द्वारा कराया जाता है. चुनाव के समय स्थानीय लोग अपना वोट तृणमूल को देते हैं. लेकिन रोजगार देने की बात पर स्थानीय युवकों को वंचित रखा जा रहा है. इस कारण स्थानीय युवकों द्वारा आंदोलन शुरू किया गया है. जब तक प्रबंधन स्थानीय युवकों को नियुक्ति नहीं करेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस बारे में पूर्व पार्षद सुनील चटर्जी ने कहा कि स्थानीय युवकों की मांग जायज है. लेकिन इस तरह का उग्र आंदोलन करने का पक्षधर नहीं हूं. प्रबंधन एवं पार्टी के उच्च नेताओं को इस मामले में गंभीर होकर उचित कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें