बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध की मौत मुआवजे के लिए पांच घंटे का चक्काजाम
सोमवार सुबह जिला के नितूरिया थाना क्षेत्र के पुरुलिया-बराकर पांच नंबर राज्य सड़क के सुभाष रोड मोड़ के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम श्यामा प्रसाद राउत(62) और ठिकाना उक्त थाना क्षेत्र का मेकातला गांव बताया गया है.
पुरुलिया.
सोमवार सुबह जिला के नितूरिया थाना क्षेत्र के पुरुलिया-बराकर पांच नंबर राज्य सड़क के सुभाष रोड मोड़ के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम श्यामा प्रसाद राउत(62) और ठिकाना उक्त थाना क्षेत्र का मेकातला गांव बताया गया है. रोज की तरह सोमवार को भी प्रातःभ्रमण करते समय उन्हें अनियंत्रित ट्रक रौंदते हुए निकल गया. दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से चालक का नियंत्रण खोया और मालवाहन बुजुर्ग गाड़ी को ओवरटेक करते हुए समय रौंद दिया. इससे बुजुर्ग की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और शव को रख कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर पथावरोध करने लगे. उनकी मांग थी कि आरोपी ट्रक चालक को पकड़ कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. साथ ही यहां यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये. लगभग पांच घंटे तक चले पथावरोध से वहां गाड़ियों का जाम लग गया. खबर पाकर नितूरिया थाने के प्रभारी मिलन मान्ना, रघुनाथपुर थाने के आइसी अर्घ मंडल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल पहुंचा.पुलिस अफसरों के समझाने व कार्रवाई का भरोसा देने पर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन थमा. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट कॉलेज कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. घातक ट्रक व उसके चालक को पुलिस तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है