आइएसपी के क्वार्टर खाली कराने आये अफसरों का किया घेराव

सेल-आइएसपी के आवासों को कब्जे से मुक्त कराने के अभियान के तहत आये अधिकारियों को इलाके के लोगों का विरोध झेलना पड़ा. मंगलवार को नगर सेवा विभाग के सीजीएम विनोद कुमार व एंटी एनक्रोचमेंट कमेटी के पदाधिकारी न्यूटाउन में कब्जे वाले आवासों को खाली कराने गये थे. वहां उन्हें स्थानीय लोगों का पुरजोर प्रतिवाद झेलना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:30 PM

बर्नपुर.

सेल-आइएसपी के आवासों को कब्जे से मुक्त कराने के अभियान के तहत आये अधिकारियों को इलाके के लोगों का विरोध झेलना पड़ा. मंगलवार को नगर सेवा विभाग के सीजीएम विनोद कुमार व एंटी एनक्रोचमेंट कमेटी के पदाधिकारी न्यूटाउन में कब्जे वाले आवासों को खाली कराने गये थे. वहां उन्हें स्थानीय लोगों का पुरजोर प्रतिवाद झेलना पड़ा. अधिकारियों ने क्वार्टरों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को खाली करने का नोटिस दिया और आग्रह किया कि वे क्वार्टर को जल्द खाली कर दें. बताया गया कि 11 नंबर रोड स्थित ब्लॉक 11 के एक क्वार्टर का बिजली का कनेक्शन काटने को लेकर कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के बीच विवाद बढ़ गया. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारी को धक्का देकर भगा दिया था, उसके बाद जम कर विरोध जताया गया. ध्यान रहे कि न्यूटाउन में आइएसपी के कई क्वार्टरों में अवैध रूप से खटाल वाले रह रहे हैं.

ऐसे क्वार्टरों को खाली करने का अभियान चलाया जा रहा है, आइएसपी अधिकारियों ने आश्वास्त किया कि क्वार्टर में रह रहे लोगों की मांगों पर विचार किया जायेगा. प्रबंधन की ओर से बुधवार को इलाके के लोगों को बैठक के लिए बुलाया गया है. मांग है कि पहले न्यूटाउन में अवैध रूप से बसे खटालों के वास्ते वैकल्पिक जगह दी जाये. पुरजोर विरोध से आइएसपी के अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा. मौके पर स्थानीय पार्षद कंचन मुखर्जी, कौशिक चक्रवर्ती, पिंटू चटर्जी, आनंद उपाध्याय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. बताया गया कि न्यू टाउन में अवैध रूप से कब्जा करके कुछ लोग बसे हुए हैं. लेकिन वे भी मजबूर हैं. जिनके पास विकल्प नहीं है. इलाके में रह रहे लोग क्वार्टर खाली करने को तैयार हैं, पर उन्हें पुनर्वास दिया जाये. यह भी मांग है कि आइएसपी की जमीन पर अवैध रूप से चल रहे खटालों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाये. कई बार आइएसपी प्रबंधन से अनुरोध किया गया है.

चार दिन पहले भी संयुक्त हस्ताक्षर के साथ आइएसपी प्रबंधन को पत्र भेज कर खटालों पर कार्रवाई का अनुरोध किया गया था. पर खटालों को खाली कराने के बजाय क्वार्टरों को खाली कराने का अभियान चलाया जा रहा है. आइएसपी के नगर सेवा विभाग के अधिकारी महेश बरनवाल ने बताया कि यहां पर आइएसपी की तरफ से बड़े पैमाने पर निवेश किया जायेगा, जिससे आसनसोल-बर्नपुर औद्योगिक क्षेत्र का तेजी से विकास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version