पानागढ़.
शनिवार को सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के राजबांध के पास नेशनल हाइवे -19 से लगे सर्विस रोड पर गड्ढ़े के कारण एक टोटो बेकाबू होकर पलट गया. इससे टोटो में सवार दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को टोटो से निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजबांध नेशनल हाइवे के सर्विस रोड के किनारे कुछ लोग टोटो से जा रहे थे. खस्ताहाल सर्विस रोड पर जगह-जगह खड्ड हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से जब तब हादसे होते रहते हैं. इनके चलते टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया. महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है